Farrukhabad (समाचार टाउन डेस्क)–
खबर जनपद फर्रुखाबाद से है जहां जिला अधिकारी ने अस्थाई गौशाला का निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान उन्होंने गौ वंशों को मिलने वाले चारे व अन्य जरूरतमंदों सामानों को देखा। वहीं उन्होंने गायों को गुड़ खिलाया।
हाइलाइट्स–
–जिलाधिकारी ने किया गौशाला का निरीक्षण
–जिलाधिकारी ने किया भंडारण कक्ष का निरीक्षण
–जिलाधिकारी ने खिलाया गायों को गुड
–खीमसेपुर की नगला बाग रठेरा का है मामला
जिलाधिकारी ने किया गौशाला का निरीक्षण
जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी ने शनिवार को नगर पंचायत खिमसेपुर के गांव नगला बाग रठेरा स्थित गौशाला का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने भंडारण कक्ष पहुंचे। जहां उन्होंने गौवंश को मिलने वाले चारा व दान के बारे में जानकारी ली। इस दौरान 858.5 कुंतल भूसा, 25 कुंतल दाना, 4 कुंतल नमक और 7 कुंतल चूना मिला। वहीं गौशाला में गायों की देखने के लिए सात केयरटेकर तैनात है। वहीं 40 बीघा जमीन में हरे चारे की खेती की जाती है। गौशाला में कुल 434 गोवंश मौजूद है जिनमें से 395 को गौ वंशो की जियो टैगिंग पूरी हो चुकी है।
गायों को खिलाया गुड
जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी ने निरीक्षण के दौरान गायों को गुड़ खिलाया। वहीं उन्होंने वहां मौजूद कर्मचारियों से जानकारी की नियमित रूप से पशु चिकित्सा आते हैं कि नहीं आते हैं।