Farrukhabad (समाचार टाउन डेस्क)-
खबर जनपद फर्रुखाबाद से है जहां दि किसान सहकारी चीनी मिल प्रशासन व उपसभापति एवं डेलीगेट्स के बीच बोर्ड की बैठक हुई। जिसमें उपाध्यक्ष व डेलीगेट ने सहमति न बनने पर दो प्रस्ताव को खारिज कर दिया। इस दौरान दौरान बैठक में जमकर हंगामा हुआ।
हाइलाइट्स-
-चीनी मिल प्रशासन व उपाध्यक्ष के बीच हुई बोर्ड की बैठक
-बोर्ड की बैठक में सहमति न बनने पर खारिज हुए प्रस्ताव
-डेलीगेट ने लगाया चीनीमिल प्रशासन पर मनमानी का आरोप
-कायमगंज स्थित दि सरकारी चीनी मिल का है मामला
क्या है पूरा मामला
शनिवार को जनपद फर्रुखाबाद के कायमगंज स्थित दि किसान सहकारी चीनी मिल में मिल प्रशासन उपाध्यक्ष व डेलीगेट के बीच बोर्ड की बैठक का आयोजन किया गया। बोर्ड की बैठक में शीरा टैंक व सड़क निर्माण का प्रस्ताव रखा गया। जिसमें शिरा टैंक के निर्माण की कीमत 2.45 करोड़ व सड़क निर्माण के लिए 1.10 करोड़ की कीमत आंकी गई। बैठक में मौजूद मिल प्रशासन, उपाध्यक्ष व डेली गेट्स के बीच सहमति न बनने पर दोनों प्रस्तावों को खारिज कर दिया गया।
डेलीगेट्स ने लगाए आरोप
बोर्ड की बैठक में मौजूद डेलीगेट्स ने मिल प्रशासन पर मनमानी करने का आरोप लगाया। उनका आरोप है कि पिछली बैठक में मिल प्रशासन से मिल में काम कर रहे कर्मचारी के बारे में जानकारी व उनके वेतन के बारे में ब्यौरा मांगा था। वहीं मिल में होने वाले टेंडर के बारे में जानकारी मांगी गई थी। लेकिन अभी तक एक भी जानकारी मिल प्रशासन की ओर से उपलब्ध नहीं कराई गई है। वहीं उनका कहना है कि मिल प्रशासन बिना बताए टेंडर निकाल देता है।
बोर्ड की बैठक में मौजूद रहे
बोर्ड की बैठक में जीएम शादाब आलम, उपाध्यक्ष सावन उर्फ जय गंगवार, सीसीओ प्रमोद यादव, नामित डायरेक्टर अमरदीप दीक्षित, डेलीगेट्स ओंकार सिंह, सुमन लता, सुदामा देवी व अचुत्य तिवारी आदि मौजूद रहे।
आत्मदाह की दी चेतावनी
दि किसान सरकारी चीनी मिल में डिस्ट्रर्ली के कर्मचारी लैब बॉय अशोक यादव व पम्प मैन अनिल गंगवार ने आरोप लगाया कि उनको 11 माह से वेतन नहीं दिया गया है। अगर उनको समय रहते वेतन नहीं दिया जाएगा तो वह आत्महत्या के लिए मजबूर हो जाएंगे।