Farrukhabad (समाचार टाउन डेस्क)-
खबर जनपद फर्रुखाबाद से है जहां तहसीलदार की अध्यक्षता में थाना दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान तहसीलदार व कोतवाली प्रभारी ने फरियादियों की फरियाद सुनी।
हाइलाइट्स-
-तहसीलदार की अध्यक्षता में हुआ थाना दिवस का आयोजन
-तहसीलदार व कोतवाली प्रभारी ने सुनी फरियादे
-फर्रुखाबाद की कायमगंज कोतवाली का है मामला
क्या है पूरा मामला
शनिवार को जनपद फर्रुखाबाद की कायमगंज कोतवाली में थाना दिवस का आयोजन किया गया। तहसीलदार विक्रम सिंह चाहर व कोतवाली प्रभारी राम अवतार ने फरियादियों को सुना। फरियादियों में क्षेत्र के गांव अहमदगंज निवासी प्रवेश सिंह ने फरियाद में कहा कि उसने 2 वर्ष पूर्व जनपद कासगंज के थाना सिकंदरपुर बैश्य निवासी राम बेटी से खेत खरीदा था। जिसका दाखिल खारिज भी हो चुका है। उसका आरोप है कि उक्त भूमि पर गांव के ही कुछ लोग जबरन कब्जा किए हुए हैं। भूमि को कब्जा मुक्त कराया जाए। नगर के मोहल्ला पृथ्वी दरवाजा निवासी अनुराग गोयल ने फरियाद में कहा कि क्षेत्र के गांव जरारा में उसकी जमीन है जिस पर गांव के ही कुछ लोग कब्जा किए हुए हैं। उसका आरोप है कि लोग उसके गाटे पर रास्ता बता रहे हैं जबकि वहां पर कोई रास्ता नहीं है।
इस दौरान मौजूद रहे
आपको बता दे कि थाना दिवस के दौरान कस्बा चौकी प्रभारी नागेंद्र सिंह, मंडी चौकी प्रभारी अवधेश यादव, एसआई सुधा पाल समेत अपने-अपने हल्का के इंचार्ज मौजूद रहे। वही राजस्व विभाग की ओर से राजस्व निरीक्षक की टीम मौजूद रही।