Farrukhabad (समाचार टाउन डेस्क)–
खबर जनपद फर्रुखाबाद से है जहां एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में दो युवक मोटरसाइकिल पर एक लाश को कपड़े में लपेटे हुए देखे जा रहे हैं। मामले की जानकारी पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। वही मोहल्लेवासियों व किशोरी के मामा ने कोतवाली प्रभारी को प्रार्थना पत्र दिया।
हाइलाइट्स–
–दो युवकों का बाइक से लाश ले जाते वीडियो वायरल
–मोहल्लेवासियों व किशोरी के मामा ने की पुलिस से शिकायत
–मौके पर पहुंची पुलिस ने की जांच पड़ताल
–कायमगंज नगर के मोहल्ला ननहाई का है मामला
क्या है पूरा मामला
जनपद फर्रुखाबाद के कायमगंज नगर में एक वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है। वीडियो 2 मार्च की देर रात का बताया जा रहा है। वीडियो कहां का है और कब का है। यह जांच का विषय है। समाचार टाउन इसकी पुष्टि नहीं करता है। वीडियो में देखा जा रहा है। कि दो बाइक सवार एक बाइक पर चादर से ढकी एक लाश को ले जाते हुए नजर आ रहे हैं।
पुलिस ने की जांच पड़ताल
आपको बता दे की वायरल वीडियो की पुष्टि के लिए मंडी चौकी प्रभारी अवधेश कुमार फोर्स के साथ मोहल्ले में पहुंचे और मोहल्लेवासियों से उक्त वीडियो के बारे व वीडियो में दिख रहे लोगों के के बारे में जानकारी एकत्रित की।
मोहल्ले वासियों ने दिया कोतवाली प्रभारी को प्रार्थना पत्र
कायमगंज नगर के मोहल्ला नुनहाई के वार्ड नंबर 23 दो दर्जन से अधिक मोहल्लेवासी कोतवाली कायमगंज में पहुंचे। जहां उन्होंने कोतवाली प्रभारी अनुराग मिश्र को एक प्रार्थना पत्र दिया। प्रार्थना पत्र में मोहल्ले वासियों ने कहा कि मोहल्ले के ही विजेंद्र सिंह व विजय सिंह 2 मार्च की देर रात लगभग 2:00 बजे बाइक से चादर से लिपटी हुई एक लाश ले जाते हुए सीसीटीवी में दिखाई दिए। जिसके चलते मोहल्ले वासियों में डर का माहौल है। उनका आरोप है कि उक्त लोगों ने नाबालिक पुत्री मोना की हत्या कर लाश को ठिकाने लगा दिया है। वही उनका कहना है कि विजेंद्र ने अपने घर में पहले भी एक दो हत्या कर चुका है।
किशोरी के मामा ने की शिकायत
आपको बता दे की जनपद एटा के थाना अलीगंज के गांव फतेहपुर निवासी विनोद तोमर ने कोतवाली में दिए प्रार्थना पत्र में कहा कि उसकी बहन आरती की शादी नगर के मोहल्ला नुनहाई निवासी संजू से हुई थी। जिसकी हत्या ससुरालीजनों द्वारा कर दी गई थी। उसकी बहन के दो बच्चे हैं जिनका नाम छोटू व मोना है। उसका कहना है कि दोनों बच्चे बहनोई के पास कायमगंज में ही रहते हैं। उसका आरोप है। कि मोहल्ले वासियों के द्वारा जानकारी मिली कि उसके बहनोई व उसके पिता ने उसकी नाबालिक भांजी की हत्या कर दी है। जब इस बात की जानकारी हुई तो वह मौके पर पहुंचा तो देखा कि घर में ताला लगा हुआ है और बहन के ससुराल जान घर से फरार है।