Breaking
24 Apr 2025, Thu

Sitapur: पत्रकार की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या, दैनिक जागरण में तहसील संवाददाता थे मृतक पत्रकार

Sitapur( समाचार टाउन डेस्क)-
खबर जनपद सीतापुर से है जहां लखनऊ-दिल्ली नेशनल हाईवे पर पत्रकार की गोली मारकर हत्या कर दी। पत्रकार की हत्या से इलाके में हड़कंप मच गया मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की।

हाइलाइट्स-
-पत्रकार की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या
-हमलावरो ने की कई राउंड फायरिंग
-मौके पर पहुंची पुलिस ने की जांच पड़ताल
-सीतापुर के लखनऊ-दिल्ली हाईवे का है मामला

क्या है पूरा मामला
जनपद सीतापुर के लखनऊ-दिल्ली हाईवे पर शनिवार की दोपहर इमलिया सुल्तानपुर थाना क्षेत्र के ओवर ब्रिज के पास पत्रकार राघवेंद्र वाजपेई की गोली मारकर हत्या कर दी गई। आपको बता दे कि हमलावरों ने पहले पत्रकार राघवेंद्र वाजपेई की बाइक में टक्कर मारी और उन्हें गोली मार दी। जैसे ही वह जमीन पर गिरे तो उन पर ताबड़तोड़ कई राउंड फायरिंग कर दी। मौके का फायदा उठाकर हमलावर फरार हो गए। इधर गोलियों की आवाज सुनकर आसपास लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल पत्रकार राघवेंद्र वाजपेई को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें घोषित कर दिया। पत्रकार राघवेंद्र बाजपेई महोली कस्बे के निवासी थे और एक लंबे अरसे से पत्रकारिता से जुड़े हुए थे।

मृतक पत्रकार राघवेंद्र बाजपेई  का फाइल फोटो

अस्पताल पहुंचे विधायक
आपको बता दे कि पत्रकार राघवेंद्र बाजपेई की गोली मारकर हत्या कर देने की सूचना पर महोली के भाजपा विधायक शशांक त्रिवेदी, पूर्व सपा विधायक और राष्ट्रीय सचिव अनूप गुप्ता, कांग्रेस के जिला अध्यक्ष उत्कर्ष अवस्थी परिजनों से मिलने के लिए अस्पताल पहुंचे।

पुलिस ने दी जानकारी
पुलिस अधीक्षक ने जानकारी देते हुए बताया कि पत्रकार राघवेंद्र बाजपेई की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। पत्रकार राघवेंद्र बाजपेई दैनिक जागरण अखबार के पत्रकार थे। वहीं उन्होंने बताया कि हमलावरों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। और जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए टीमों का गठन कर दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!