Saharanpur ( समाचार टाउन डेस्क)-
खबर जनपद सहारनपुर से है जहां एसडीएम के सामने किसान ने खुद को आग लगा ली। आपको बता दे कि एसडीएम जमीन की पैमाइश करने के लिए पहुंचे थे। 90 प्रतिशत जल चुके किसान का इलाज दिल्ली के सफदरगंज अस्पताल में जारी है।
हाइलाइट्स-
-एसडीएम के सामने किसान ने खुद को लगाई आग
-जमीन की पैमाइश के लिए पहुंचे थे एसडीम
-90% झुलसे किसान का अस्पताल में इलाज जारी
-सहारनपुर के चिकलाना के गांव सुल्तानपुर का है मामला
क्या है पूरा मामला
जनपद सहारनपुर के चिकलाना थाना क्षेत्र के गांव सुल्तानपुर निवासी 60 वर्षीय वेद प्रकाश का खेत घर के पास में ही था। वेद प्रकाश के खेत के पास में ही जैन मंदिर की जमीन है। जिसको लेकर एसडीएम कोर्ट में धारा 24 का वाद चल रहा था। आपको बता दे कि एसडीम कोर्ट में जैन मंदिर के पक्ष में फैसला आया था। जिस पर एसडीएम अंकुर वर्मा पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और जमीन की नापजोख कराई। नापजोख की कार्रवाई पूरी होने के बाद किसान वेद प्रकाश ने खेत पर रखें ट्यूबवेल के डीजल को अपने डाल लिया और खुद को आग लगा ली। आग की ऊंची ऊंची लपटे देख अफरा-तफरी मच गई। वहां मौजूद पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया और उसे गंभीर हालत में राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। जहां प्राथमिक इलाज के बाद उसे गंभीर हालत में दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। जहां उसका इलाज जारी है।
परिजनों ने लगाया एक तरफा कार्रवाई का आरोप
किसान वेद प्रकाश के भाई लाजपत ने प्रशासन पर एक तरफा कार्रवाई करने का आरोप लगाया है। वहीं जिला अधिकारी ने कहा कि न्यायालय के निर्णय के बाद एसडीएम ने मौके पर पहुंच कर नापजोख कराई है। इधर भाजपा के क्षेत्रीय विधायक ने कहा कि फैसला व पैमाइश को लेकर जल्दबाजी की गई है। समझौते का प्रयास जारी है।