Ghaziabad (समाचार टाउन डेस्क)–
खबर जनपद गाजियाबाद से है जहां फर्रुखाबाद के नवदंपति का शव कमरे में कुंडे के साहारे एक ही दुपट्टे से लटका मिला। नव दंपति की आत्महत्या की सूचना पर इलाके में हड़कंप मच गया। लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
हाइलाइट्स–
–नवदंपति का शव एक ही दुपट्टे के सहारे लटका मिला
–नवदंपति की मौत की सूचना पर इलाके में मचा हड़कप
–पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
–घर से भागकर परिजनों की मर्जी के खिलाफ की थी शादी
–जनपद गाजियाबाद के महिंद्रा एंक्लेव का है मामला
मृतक दंपति पीयूष व निशा का फाइल फोटो
नवदंपति ने की आत्महत्या
खबर जनपद गाजियाबाद के महिंद्रा एंक्लेव से है जहां मंगलवार की दोपहर नवदंपति का शव कमरे में कुंडे के सहारे एक ही दुपट्टे से लटके मिला। लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। आपको बता दे कि पुलिस को दंपति के पास से तीन पेज का एक सुसाइड नोट मिला है। जिसमें दोनों ने अपनी मौत के लिए किसी को जिम्मेदार नहीं बताया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार नव दंपति 18 फरवरी को ही किराए पर रहने आए थे। पुलिस को नवदंपति के कमरे से 31 हजार रुपए व चांदी की पायल मिली है।
मृतक नवदंपति की हुई पहचान
आपको बता दे कि मृतक नवदंपति की पहचान जनपद फर्रुखाबाद के अलापुर गांव निवासी 24 वर्षीय पियूष व 18 वर्षीय निशा के रूप में हुई। प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनों ने घर से भागकर परिजनों की मर्जी के खिलाफ जाकर शादी की थी। दोनों रिश्ते में एक दूसरे के चचेरे भाई-बहन लगते थे। पीयूष गाजियाबाद में मजदूरी का कार्य करता था।