Farrukhabad (समाचार टाउन डेस्क)-
खबर जनपद फर्रुखाबाद से है जहां तेज रफ़्तार टेंपो व मोटरसाइकिल की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसे में नानी व नाती की मौत हो गई जबकि। बाइक सावर दंपति गंभीर रुप से घायल हो गए।। मौत की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
हाइलाइट्स-
-तेज रफ्तार टेंपो व बाइक की हुई आमने-सामने
-हादसे में नानी व नाती की हुई मौत, दो गंभीर घायल
-पुलिस ने जांच पड़ताल कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
-फतेहगढ़ कोतवाली के गांव मेहरूपपुर सहजू का है मामला
क्या है पूरा मामला
जनपद फर्रुखाबाद के थाना जहानगंज के मोहद्दीनपुर रठौरा निवासी 36 वर्षीय मनोज कुमार जाटव अपनी 35 वर्षीय पत्नी विमला देवी व 7 वर्षीय पुत्र अनुराग उर्फ व थाना कमालगंज के गांव खेम रेंगाई निवासी 50 वर्षीय अपनी सास कमला देवी के साथ मोटरसाइकिल से लोहिया अस्पताल दवा लेने जा रहे थे। तभी अचानक फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र के गांव मेहरुपपुर सहजू के पास सवारियों से भरे तेज रफ्तार टेंपो ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार चारों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे को देख आसपास ग्रामीणों व राहगीरो की भीड़ एकत्रित हो गई। ग्रामीणों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया।
नानी व नाती की मौत, दंपति घायल
आपको बता दे कि लोहिया अस्पताल में ड्यूटी पर डॉक्टर प्रवीण कुमार ने नानी कमला देवी व नाती अनुराग को मृत घोषित कर दिया। मौत की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने दोनों के शवो का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस दौरान कोतवाल सत्य प्रकाश ने बताया कि पुलिस मामले में विधिक कार्रवाई कर रही है।