Breaking
16 Jan 2026, Fri

Farrukhabad: जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई उद्योग बंधु की बैठक

Farrukhabad (समाचार टाउन डेस्क)-
खबर जनपद फर्रुखाबाद से है जहां जिलाधिकारी की अध्यक्षता में उद्योग बंधु बैठक का आयोजन किया गया। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने उद्यमियों को आश्वासन दिया कि वह अपनी समस्याओं को लेकर सीधे उनसे संपर्क कर सकते हैं।

हाइलाइट्स-
-जिला स्तरीय उद्योग बंधु बैठक का हुआ आयोजन
-जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुआ बैठक का आयोजन
-समस्याओं को लेकर सीधे मिले उद्यमी- जिलाधिकारी
-जनपद फर्रुखाबाद के कलेक्ट्रेट सभागार का है मामला

उद्योग बंधु बैठक की हुई बैठक
कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय उद्योग बंधु बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान जिला अधिकारी ने कहा कि उद्यमी अपनी समस्याओं के समाधान के लिए बैठक की प्रतीक्षा न करें बल्कि सीधे मुझसे संपर्क करें और उन्होंने कहा कि यदि कोई बैंक रिजर्व बैंक के नियमों की आड़ में लोन को निरस्त कर देती है। जबकि ऐसा कोई स्पष्ट निर्देश नहीं है। यदि कोई समस्या आती है तो उद्यमी मुझे आकर मिले। वहीं उन्होंने अधिशासी अभियंता विद्युत को निर्देश दिया कि उद्यमियों को आवश्यक विद्युत शीघ्र उपलब्ध कराई जाए।

व्यापारियों ने जताई अतिक्रमण को लेकर चिंता
बैठक के दौरान व्यापारियों ने शहर में बढ़ते अतिक्रमण को लेकर चिंता जताई और उन्होंने जिलाधिकारी से अतिक्रमण को हटाने की मांग की। जिसपर जिला अधिकारी ने सहमति जताते हुए कहा कि जल्द से जल्द आवश्यक कदम उठाए जाएंगे और अतिक्रमण की समस्या का निस्तारण किया जाएगा। बैठक में नागरिकों की सुरक्षा को लेकर भी चर्चा की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed

error: Content is protected !!