Breaking
1 Jul 2025, Tue

Farrukhabad: क्षत्रिय समाज ने फूंका सपा सांसद का पुतला

Farrukhabad (समाचार टाउन डेस्क)-
खबर जनपद फर्रुखाबाद से है जहां क्षत्रिय समाज ने सपा सांसद का पुतला फूंका इस दौरान उन्होंने राष्ट्रपति को संबोधित एक ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा जिसमें उन्होंने सपा सांसद की राज्यसभा सदस्यता रद्द करने की मांग की है।

हाइलाइट्स-
-क्षत्रिय समाज ने फूंका सपा सांसद का पुतला
-राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा
-सपा सांसद की राज्यसभा सदस्यता रद्द करने की मांग
-फर्रुखाबाद के आवास विकास तिराहे का है मामला

क्षत्रिय समाज में फूंका सपा सांसद का पुतला
जनपद फर्रुखाबाद में क्षत्रिय समाज के बैनर तले कई अन्य दाल आवास विकास तिराहे पर इकट्ठे हुए। जहां उन्होंने जमकर नारेबाजी की। इस दौरान क्षत्रिय समाज ने समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन के द्वारा राणा सांगा पर दी गई टिप्पणी के विरोध में उसका पुतला फूंका। वहीं आपको बता दे कि पुतला फूकने से पहले दालों के कार्यकर्ताओं ने सपा सांसद के पुतलों पर जमकर जूते व चप्पले बसाई। इस दौरान क्षत्रिय महासभा के जिलाअध्यक्ष राम बहादुर सिंह के नेतृत्व में पदाधिकारी ने राष्ट्रपति को संबोधित एक ज्ञापन जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी को सौंपा जिसमें उन्होंने सपा सांसद की राज्यसभा सदस्यता रद्द करने की मांग की।

सपा सांसद ने की थी राणा सांगा पर टिप्पणी
आपको बता दे कि सपा सांसद रामलीला सुमन ने 21 मार्च को राज्यसभा में राणा सांगा पर टिप्पणी की थी जिसको लेकर लोगों में रोष व्याप्त है। जगह-जगह दालों के कार्यकर्ताओं के द्वारा सपा सांसद का पुतला फूंका जा रहा है। वहीं बुधवार को करणी सेना ने आगरा में सपा सांसद के घर के बाहर जमकर हंगामा किया और तोड़फोड़ की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!