Breaking
3 May 2025, Sat

Jaipur: खाटू श्याम दर्शन करने जा रहे एक ही परिवार के पांच सदस्यों की दर्दनाक मौत, लखनऊ का निवासी था मृतक परिवार

Jaipur (समाचार टाउन डेस्क)
खबर राजस्थान के जयपुर जनपद से है जहां एक भीषण सड़क हादसा हो गया। भीषड़ सड़क हादसे में एक ही परिवार के पांच सदस्यों की दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजें। वही आपको बता दें कि परिवार खाटू श्याम दर्शन करने के लिए जा रहा था।

हाइलाइट्स
काल के गाल में समाया लखनऊ का पूरा परिवार
खाटू श्याम दर्शन करने के लिए जा रहा था परिवार
सड़क हादसे में परिवार के पांच सदस्यों की हुई मौत
रायसर थाना क्षेत्र मनोहरपुर दौसा हाईवे का है मामला

काल के गाल में समाया परिवार
रविवार की सुबह लगभग 8:00 बजे जमवारामगढ़ की रायसर थाना क्षेत्र मनोहरपुर-दौसा हाईवे पर एक तेज रफ्तार कर व एक ट्रेलर की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसा इतना जबरदस्त था कि कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे को राहगीरों व ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई। लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से कार में फंसे सभी लोगों को बाहर निकाला। आपको बता दे कि कार सवार पांच लोगों की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं कार की टक्कर के बाद ट्रेलर पलट कर 20 फीट गहरी खाई में जा गिरा। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं। वहीं पुलिस ने मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी है।

मृतकों की हुई पहचान
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि मृतकों की पहचान उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के ठाकुरगंज वाली गली निवासी 32 वर्षीय सॉफ्टवेयर इंजीनियर अभिषेक व उसकी 28 वर्षीय बैंक मैनेजर पत्नी प्रियांशी व 6 माह की मासूम बेटी श्री की मौत हो गई। साथ ही हादसे में अभिषेक के पिता 65 वर्षीय सत्य प्रकाश शर्मा, 60 वर्षीय राम देवी की हादसे में मौत हो गई। परिजनों को सूचना दे दी गई है। वही शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!