Hathras (समाचार टाउन डेस्क)-
खबर जनपद हाथरस से है जहां तेज रफ्तार कार ने स्कूटी व बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में दो सगे भाइयों समेत तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि दो की हालत गंभीर बनी हुई है। मृतकों में एक नौसेना का जवान भी शामिल है। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजे।
हाइलाइट्स-
-तेज रफ्तार कार ने मारी स्कूटी व बाइक में टक्कर
-भीषण सड़क हादसे में दो भाइयों समेत तीन की मौत
-पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजे
-हाथरस कोतवाली जंक्शन क्षेत्र के भगराया का है मामला
क्या है पूरा मामला
हाथरस कोतवाली जंक्शन क्षेत्र के भगराया के पास तेज रफ्तार एक ईको कार ने स्कूटी व बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार मुसराना थाना क्षेत्र के गांव पदू निवासी दो सगे भाइयों अमित व सुमित समेत सिकंद्राराऊ निवासी 50 वर्षीय उनके मौसी योगेश की भी मौत हो गई। जबकि स्कूटी के पीछे बैठा योगेश का पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गया। मौत की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
परिजनों ने दी जानकारी
परिजनों ने जानकारी देते हुए बताया कि मृतक सुमित व अमित दोनों सगे भाई थे। मृतक सुमित नेवी में नौकरी करता था और उसकी तैनाती विशाखापट्टनम में थी। वह करीब 10 दिन पहले छुट्टी पर अपने गांव वापस आया था। आज वह अपने भाई अमित मौसी योगेश व मौसीरे भाई के साथ जलेसर के गांव छौकरा में त्रयोदशी संस्कार में शामिल होने गए थे। त्रयोदशी संस्कार से शामिल होकर वह वापस अपने-अपने घर जा रहे थे। तभी अचानक रास्ते में तेज रफ्तार ईको कार ने उन्हें टक्कर मार दी।