Farrukhabad (समाचार टाउन डेस्क)-
खबर जनपद फर्रुखाबाद से है जहां देसी शराब का ठेका न हटने पर महिला ने परिवार के साथ कलेक्ट्रेट में आत्मदाह का प्रयास किया। वहां मौजूद पुलिस कर्मियों ने काड़ी मशक्कत के बाद परिवार को आत्मदाह करने से रोका। जिलाधिकारी ने आबकारी विभाग को दिए कार्रवाई करने के निर्देश।
हाइलाइट्स-
-देसी शराब का ठेका न हटने पर महिला ने परिवार समेत किया आत्महत्या का प्रयास
-पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद महिला व परिवार को आत्महत्या करने से रोका
-जिलाधिकारी ने आबकारी विभाग को दिए कार्रवाई करने के दिशा निर्देश
-जनपद फर्रुखाबाद के फतेहगढ़ स्थित कलेक्ट्रेट का मामला
क्या है पूरा मामला
जनपद फर्रुखाबाद के फतेहगढ़ थाना क्षेत्र स्थित जेएनवी रोड निवासी दीक्षा चतुर्वेदी अपने परिवार के साथ मंगलवार को कलेक्ट पहुंची। जहां उन्होंने कलेक्टर परिसर में आत्मदाह की चेतावनी देते हुए। बाग से ज्वलनशील पदार्थ की बोतल निकाली। तभी किसी तरह कलेक्ट्रेट में मौजूद पुलिसकर्मियों ने महिला के हाथ से ज्वलनशील पदार्थ की बोतल को छीना और कड़ी मशक्कत के बाद परिवार को आत्मदाह से रोका। आत्मदाह कोशिश की सूचना पर जिला अधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी ने पीड़िता से मुलाकात की और कार्रवाई का आश्वासन दिया। जिलाधिकारी ने कोतवाली प्रभारी फतेहगढ़ और आबकारी विभाग को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
महिला ने दी जानकारी
आपको बता दे कि पीड़ित महिला दीक्षा चतुर्वेदी ने जानकारी देते हुए बताया कि वह जीएनवी रोड पर रहती है। उसके घर के पास देसी शराब का ठेका है। देसी शराब के ठेके के पास लोग अक्सर शराब पीते हैं और गली गलौज और हंगामा करते रहते हैं। जिससे महिला और बच्चों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। उसका कहना है कि स्थानीय लोगों के द्वारा कई बार शिकायत और प्रार्थना पत्र दिए गए लेकिन अभी तक कार्रवाई नहीं हुई।