Farrukhabad (समाचार टाउन डेस्क)–
खबर जनपद फर्रुखाबाद से है जहां पति से विवाद के बाद पत्नी ने फंदा लगाकर जान दे दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
हाइलाइट्स–
–पति से विवाद के बाद पत्नी ने फांसी लगाकर दी जान
–पुलिस ने जांच पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
–महिला की मौत की सूचना पर परिजनों में मजाक कोहराम
–कायमगंज नगर के मोहल्ला पाठक नई कॉलोनी का है मामला
क्या है पूरा मामला
जनपद फर्रुखाबाद के कायमगंज नगर के मोहल्ला पाठक नई कॉलोनी निवासी दिलीप पाल की पत्नी मधु पाल ने शनिवार की सुबह पंखे से दुपट्टे के सहारे लटक कर आत्महत्या कर ली। सुबह मृतिका मधु की बेटी अनन्या ने अपनी मां का शव पंखे से लटका देखा तो मामले की जानकारी पड़ोसियों को दी। आत्महत्या की सूचना पर थोड़ी ही देर में मोहल्ले वासियों की भीड़ मृतका के घर के बाहर एकत्रित हो गई। लोगों ने मामले की जानकारी कोतवाली पुलिस को दी। सूचना पर कस्बा चौकी प्रभारी नागेंद्र सिंह फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल की। वहीं पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
परिजनों ने दी जानकारी
आपको बता दे कि परिजनों ने जानकारी देते हुए बताया कि दिलीप एक कपड़े की दुकान में काम करता है और वह दुकान के कपड़े खरीदने के लिए जयपुर गया हुआ था। शुक्रवार की देर शाम मधु वह दिलीप के बीच किसी बात को लेकर फोन पर विवाद हुआ था। मृतिका का अपने पीछे तीन मासूम बच्चों को छोड़ गई है। वही आत्महत्या की सूचना पर पहुंचे मृतिका मधु के पिता गीतम सिंह ने ससुराली जनों पर बच्चों के नाम जमीन करने को लेकर दबाव बनाया जिस पर सभी राजी हो गए।