Farrukhabad (समाचार टाउन डेस्क)–
खबर जनपद फर्रुखाबाद से है जहां एक तेज रफ्तार कार ट्रक से टकरा गई। टक्कर के बाद कार अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई। हादसे में एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई जबकि अन्य कार सवार चार गंभीर रूप से घायल हो गए।
हाइलाइट्स–
–ट्रक से टकराने के बाद अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई कार
–हादसे में एक युवक की मौत, चार गंभीर घायल
–शिमला जाने के लिए निकले थे सभी कर सवार दोस्त
–अमृतपुर थाना क्षेत्र के तिवारी कोल्ड स्टोर का है मामला
क्या है पूरा मामला
जनपद फर्रुखाबाद की थाना अमृतपुर क्षेत्र की तिवारी कोल्ड स्टोरेज के निकट एक तेज रफ्तार कर ट्रक से टकराई जिसके बाद वह अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराकर खड्ड में जा गिरी। हादसे को देख आसपास राहगीरों का ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई। लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से कार के शीशे को तोड कर कार में फंसे पांच लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया जहां। जहां प्राथमिक इलाज के बाद सभी को लोहिया अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। जहां इलाज के दौरान एक युवक की मौत हो गई। जबकि अन्य चार गंभीर रूप से घायलों का इलाज अस्पताल में जारी है। पुलिस में शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
पुलिस ने दी जानकारी
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि मृतक की पहचान राजेपुर थाना क्षेत्र के गांव वीरपुर हरिहरपुर निवासी राजेश के 21 वर्षीय पुत्र मोनू के रूप में हुई। वहीं आपको बता दे कि मृतक मोनू के पिता राजेश प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अमृतपुर में वार्ड बॉय के पद पर तैनात। वहीं अन्य घायल हिमांशु, अंकुर, हिमांशु व उमंग सभी आपस में दोस्त है। पांचों दोस्त कार से हिमाचल प्रदेश के शिमला मसूरी घूमने जा रहे थे।