Breaking
24 Apr 2025, Thu

Farrukhabad: अखिल भारतीय हिंदू महासभा ने किया कई दिग्गज नेताओं का पिंडदान, पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग

Farrukhabad (समाचार टाउन डेस्क)
खबर जनपद फर्रुखाबाद से है जहां अखिल भारतीय हिंदू महासभा के पदाधिकारी ने बंगाल में हो रही हिंदुओं पर अत्याचार व पलायन के विरोध में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री समेत कई अन्य कई दिग्गज नेताओं का पिंडदान किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की।

हाइलाइट्स
अखिल भारतीय हिंदू महासभा ने किया पश्चिम बंगाल में हो रहे अत्याचार का विरोध
पदाधिकारियों ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री समेत कई दिग्गज नेताओं का किया पिंडदान
अखिल भारतीय हिंदू महासभा ने की पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाने मांग
जनपद फर्रुखाबाद के कायमगंज में नगर के मैन चौराहे का है मामला

क्या है पूरा मामला
रविवार को जनपद फर्रुखाबाद के कायमगंज नगर स्थित सब्जी मंडी जवाहरगंज में अखिल भारतीय हिंदू महासभा की एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक के दौरान अखिल भारतीय हिंदू महासभा के पदाधिकारी ने पश्चिम बंगाल में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार व पलायन को लेकर चिंता व्यक्त की गई। अखिल भारतीय हिंदू महासभा के प्रदेश मंत्री प्रदीप सक्सेना ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पश्चिम बंगाल में सरकार को भंग कर राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की। इस दौरान उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल से यदि सबक न लिया गया तो आने वाले समय में पूरा भारत पश्चिम बंगाल बन जाएगा।

कई दिग्गज नेताओं का किया पिंडदान
आपको बता दे कि इस दौरान अखिल भारतीय हिंदू महासभा के पदाधिकारी ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी व मल्लिकार्जुन खड़गे व समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष व उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव व आरजेडी नेता तेजस्वी यादव का पिंडदान कर विरोध प्रदर्शन किया। अखिल भारतीय हिंदू महासभा के पदाधिकारी ने कहा कि यह वही नेता है जो कि अपने आप को हिंदू बताते हैं लेकिन हिंदू की हित की बात न करके उनके साथ पक्षपात करते हैं।

इस दौरान मौजूद रहे
आपको बता दे कि इस दौरान अखिल भारतीय हिंदू महासभा के प्रदेश मंत्री प्रदीप सक्सेना, तहसील अध्यक्ष अनूप चौबे, सभासद दिनेश बाथम, नगर मंत्री रिंकू कौशल, राम शरण चौहान, लखन कौशल, शानू, जय सक्सेना, शिवमंगल, शनि शर्मा, भूरे यादव, राम मोहन यादव व बृजेश गुप्ता उर्फ पप्पू समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!