Breaking
24 Apr 2025, Thu

Farrukhabad: भाजपा के युवा नेता को होमगार्ड ने कोतवाली के अंदर पीटा, कार्यकर्ताओं ने किया कोतवाली का घेराव

Farrukhabad (समाचार टाउन डेस्क)
खबर जनपद फर्रुखाबाद से है जहां मामूली विवाद पर भारतीय जनता पार्टी के युवा नेता के साथ होमगार्ड ने कोतवाली के अंदर मारपीट कर दी। गुस्साए कार्यकर्ताओं ने कोतवाली का घेराव कर कार्रवाई की मांग की। कोतवाली प्रभारी के द्वारा कार्रवाई के अश्वासन के बाद मामला शांत हुआ।

हाइलाइट्स
भाजपा के युवा नेता के साथ की होमगार्ड ने कोतवाली के अंदर मारपीट
गुस्साए भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने किया कोतवाली का घेराव
भाजपा के कार्यकर्ताओं ने उक्त होमगार्ड के खिलाफ की कार्रवाई की मांग
-उक्त होमगार्ड के खिलाफ कोतवाली प्रभारी ने दिया कार्रवाई का अश्वासन
जनपद फर्रुखाबाद की कायमगंज कोतवाली का है मामला

क्या है पूरा मामला
जनपद फर्रुखाबाद की कायमगंज कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला छपट्टी निवासी अंबुज गंगवार उर्फ छोटू गंगवार जो की भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा में मंडल महामंत्री के पद पर तैनात है। अंबुज गंगवार ने कोतवाली में दिए प्रार्थना पत्र में कहा कि वह रविवार की सुपबह लगभग 10: 30 अपने ट्रैक्टर में बेल्ट डालवाने के लिए रेलवे क्रॉसिंग पार जा रहा था। लेकिन रेलवे क्रॉसिंग का फाटक बंद होने के कारण कोतवाली के होमगार्ड़ अपने साथी के साथ मोटरसाइकल तिरछी लगाए रोड़ पर खड़ा था। जहब उसने उक्त होमगार्ड़ से मोटर साइकिल सीधी करने को कहा तो उक्त होमगार्ड़ आग बबूला हो गया और गाली गलौज करने लगा और उसे झूठे मुकदमे में फंसने की धमकी दी। उसका कहना है कि जब वह अपना काम खत्म करके उक्त होमगार्ड की शिकायत करने के लिए कोतवाली पहुंचा। तभी पीछे से उक्त होमगार्ड ने उसे पकड़ लिया और मारपीट करने लगा। भारतीय जनता पार्टी के युवा नेता ने कोतवाली प्रभारी से मेडिकल परीक्षण करा कर उक्त होमगार्ड के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की।

भाजपा नेताओं ने किया कोतवाली का घेराव
आपको बता दे की होमगार्ड के द्वारा भारतीय जनता पार्टी के युवा कार्यकर्ता के साथ कोतवाली के अंदर मारपीट करने को लेकर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के अंदर रोष व्याप्त है। जिसको लेकर भारतीय जनता पार्टी के आधा सौकड़ा से भी ज्यादा कार्यकर्ताओं ने कोतवाली का घेराव किया और कोतवाली प्रभारी अनुराग मिश्रा से उक्त होमगार्ड के खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई करने की मांग की। भारतीय जनता पार्टी के नगर अध्यक्ष देवेंद्र दुबे ने जानकारी देते हुए कहा कि कोतवाली पुलिस सरकार की मंशा पर पानी फेरती हुई नजर आ रही है। जिस तरह भाजपा कार्यकर्ता के साथ कोतवाली के अंदर मारपीट की गई है। तो सोचिए कि आम जनता के साथ पुलिस का क्या रवैया रहता होगा।

इस दौरान मौजूद रहे
आपको बता दे की इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के नगर अध्यक्ष देवेंद्र दुबे, पूर्व विधायक अमर सिंह खटिक, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि अरुण दुबे, सांसद प्रतिनिधि अशोक वर्मा, भाजपा नेता अमरदीप दीक्षित, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष सुनील चक, मनोज तिवारी, सागर दुबे, शुभम पाठक, शिवांश तिवारी, राष्ट्रवादी अमर गुप्ता, आयुष गुप्ता, अनुभव गुप्ता, राणा मनमोहन सिंह व अंबुज गंगवार समेत आधा सैकड़ा से भी ज्यादा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!