Farrukhabad (समाचार टाउन डेस्क)-
खबर जनपद फर्रुखाबाद से है जहां बहुचर्चित मोना हत्याकांड के आरोपी बाबा व चाचा को पुलिस रिमांड पर गंगा किनारे किशोरी की शव की तलाश के लिए लेकर पहुंची। आपको बता दे कि 2 मार्च की रात को सीसीटीवी में किशोरी की लाश ले जाते वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था।
हाइलाइट्स–
–मोना हत्याकांड के आरोपी बाबा व चाचा को गंगा किनारे लेकर पहुंची पुलिस
–किशोरी के शव को खोजने के लिए गंगा किनारे आरोपियों को लेकर पहुंची पुलिस
-2 मार्च को किशोरी के शव को बाइक पर ले जाते हुआ था वीडियो वायरल
–जनपद फर्रुखाबाद के थाना कादरी गेट स्थित पांचाल घाट का है मामला
क्या है पूरा मामला
जनपद फर्रुखाबाद के कायमगंज नगर के मोहल्ला निवासी संजू की 13 वर्षीय पुत्री मोना की 2 मार्च की रात उसके बाबा विजेंद्र सिंह व पिता ने हत्या कर दी थी। जिसके उक्त लोगों ने किशोरी के शव को चादर में लपेटकर बाइक से ले जाते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था। मोहल्लेवासियों की सूचना पर 4 मार्च को जनपद एटा के थाना अलीगंज के गांव फतेहपुर निवासी किशोरी के मामा विनोद तोमर ने किशोरी की हत्या कर शव गायब करने की आशंका में किशोरी के बाबा विजेंद्र सिंह, पिता संजू, चाचा विजय, चाची शिवानी व व रिश्तेदार शिवकुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। मुकदमा दर्ज होने के बाद मोना के बाबा बिजेंदर सिंह व चाचा विजय ने न्यायालय में समर्पण कर दिया था। जिसके बाद कायमगंज कोतवाली प्रभारी अनुराग मिश्रा ने न्यायालय में प्रार्थना पत्र देकर आरोपियों की रिमांड की मांग की थी।
गंगा किनारे शव खोजने पहुंची पुलिस
आपको बता दे कि न्यायालय की ओर से कायमगंज कोतवाली प्रभारी अनुराग मिश्रा को बाबा व चाचा को रिमांड पर लेने की अनुमति दे दी गई थी। जिसके बाद सोमवार को पुलिस बाबा बिजेंद्र व चाचा विजय को कोतवाली प्रभारी फर्रुखाबाद के थाना कादरी गेट स्थित पांचाल घाट गंगा किनारे लेकर पहुंची। जहां गंगा में लगभग 2 किलोमीटर तक नाव में बैठकर गोताखोरों की मदद से किशोरी के शव की तलाश की गई थी। काफी खोजबीन के बाद किशोरी का शव बरामद नहीं हुआ। आरोपियों की निशान देही पर पुलिस ने किशोरी के कुछ कपड़े और हाथ का कड़ा बरामद किया।