Farrukhabad ( समाचार टाउन डेस्क)–
खबर जनपद फर्रुखाबाद से है जहां 20 दिन पहले हुई राजमिस्त्री की हत्या का पुलिस ने खुलासा किया। आपको बता दे कि पुलिस ने दो हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा दिया।
हाइलाइट्स–
–राजमिस्त्री की हत्या का पुलिस ने किया खुलासा
–भाई ने अपने साथी के साथ मिलकर की थी हत्या
–पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल
–कायमगंज कोतवाली क्षेत्र के गांव शिवरई मठ का है मामला
क्या है पूरा मामला
6 अप्रैल को जनपद फर्रुखाबाद के कायमगंज कोतवाली क्षेत्र के गांव शिवरई मठ निवासी राजमिस्त्री रक्षपाल का शव गांव के ही पास एक आम के बाग में मिला था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। इधर मृतक रक्षपाल के बड़े भाई ब्रजराम ने गांव के ही दंपति समेत तीन पर हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। वही आपको बता दे कि तत्कालीन पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल की थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में राजमिस्त्री की हत्या का कारण गला घोटना बताया गया था।
पुलिस ने किया हत्या का खुलासा
आपको बता दे कि कोतवाली प्रभारी अनुराग मिश्रा ने जानकारी देते बताया कि मृतक राजमिस्त्री राजपाल की हत्या उसके ही भाई ब्रजराम ने अपने साथी सुखराम उर्फ डब्बे ने की थी। आरोपियों को लुधईया चौराहे के पास से गिरफ्तार किया गया है। ब्रजराम ने हत्या का झूठा मुकदमा गांव के दंपति समेत तीन पर लिखवाया था। उन्होंने बताया कि मृतक शराब पीने का आदी था और शराब के नशे में गाली गलौज करता था। इससे मोहल्ले वाले परेशान और लगातार शिकायत करते थे। ब्रजराम व उसके साथी सुखराम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।