Farrukhabad (समाचार टाउन डेस्क)-
खबर जनपद फर्रुखाबाद से है जहां अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। इधर मौत की सूचना पर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
हाइलाइट्स-
-अज्ञात वाहन ने मारी बाइक सवार को टक्कर
-हादसे में बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत
-पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
-मोहम्मदाबाद क्षेत्र के रोहिल्ला चौराहे का है मामला
क्या है पूरा मामला
बुधवार की देर रात जनपद फर्रुखाबाद के मोहम्मदाबाद क्षेत्र के रोहिल्ला चौराहे के पास एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी। हादसे को देख आसपास राहगीरों व ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई। लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां प्राथमिक इलाज के बाद युवक को गंभीर हालत में लोहिया अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। लोहिया में ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर ने युवक को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
मृतक युवक की हुई पहचान
आपको बता दे कि मृतक युवक की पहचान मोहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र के डुबका निवासी वेदराम राजपूत के 22 वर्षीय पुत्र गौरव राजपूत के रूप में हुई। वहीं गौरव के परिजनों ने जानकारी देते हुए बताया कि बीती रात गौरव घर से पहले की बात नबावगंज के लिए कह कर निकाला था। उन्होंने बताया कि मृतक 6 भाइयों में सबसे छोटा था। वहीं मृतक की मां पार्वती का रो-रोकर बुरा हाल है कोतवाली प्रभारी विनोद कुमार शुक्ला ने बताया कि सबको पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। तहरीर के आधार पर विधिक कार्रवाई की जाएगी।