Farrukhabad (समाचार टाउन डेस्क)-
खबर जनपद फर्रुखाबाद से है जहां मानसिक रूप से विक्षिप्त युवक की ट्रेन से काटकर दर्दनाक मौत हो गई। मौत की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल कर शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
हाइलाइट्स-
-मानसिक रूप से विक्षिप्त युवक की ट्रेन से कटकर मौत
-युवक की मौत की सूचना पर परिजनों में मचा कोहराम
-पुलिस ने जांच पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
-कंपिल थाना क्षेत्र के खेतलपुर सौरिया का है मामला
क्या है पूरा मामला
जनपद फर्रुखाबाद के कंपिल थाना क्षेत्र के गांव सुल्तानपुर पालनपुर निवासी 30 वर्षीय मानसिक रूप से विक्षिप्त फरीद खान की गांव खेतलपुर सौरिया के पास ट्रेन से कटकर दर्दनाक मौत हो गई। रेलवे ट्रैक के किनारे शव को देख आसपास ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई। मौत की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया। ग्रामीणों ने मामले की जानकारी को थाना पुलिस को दी। थाना प्रभारी विश्वनाथ आर्य फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। थाना प्रभारी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद असल स्थिति साफ होगी। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।
परिजनों ने दी जानकारी
आपको बता दे कि मृतक के परिजनों ने जानकारी देते हुए बताया कि मृतक मानसिक रूप से विक्षिप्त है। वहीं शुक्रवार की रात में वह खाना खाकर घर से टहलने के लिए निकल गया था। देर रात तक काफी खोजबीन की थी लेकिन उसका कुछ भी पता नहीं लगा था। मृतक पहले भी एक बार आत्महत्या की कोशिश कर चुका है। मृतक के तीन बेटे मीजान, जीजान, अबीजान व तीन बेटियां नजराना, अमीना व जीना है।