Farrukhabad (समाचार टाउन डेस्क)–
खबर जनपद फर्रुखाबाद से है जहां जिलाधिकारी ने पांचाल घाट पर चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान जिलाधिकारी ने अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए।
हाइलाइट्स–
–जिलाधिकारी ने की विकास कार्यों की समीक्षा
–पांचाल घाट पहुंच कर किया विकास कार्य का निरीक्षण
–श्मशान घाट के निर्माण को जल्द से जल्द पूरा करने के दिए निर्देश
–हेड टैंक की हो बेहतर गुणवत्ता जिलाधिकारी ने दिए निर्देश
क्या है पूरा मामला
रविवार को जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी फर्रुखाबाद स्थित पांचाल घाट पहुंचकर विकास कार्यों का औचक निरीक्षण किया। औचक निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने समस्त अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। इस दौरान जिलाधिकारी ने स्थानीय लोगों के सुझाव पर स्नान घाट को पेटूंन पुल का विस्तार करने की योजना है। इसके साथ ही पुरानी घटिया तक स्नान घाट की लंबाई बढ़ाने के प्रयास किया जा रहे हैं। इससे गंगा स्नान करने वाले श्रद्धालुओं को सुविधा मिलेगी।
हेड टैंक की बेहतर हो गुणवत्ता
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने लोक निर्माण विभाग द्वारा बनाए जा रहे वाटर हेड टैंक का निरीक्षण किया। उन्होंने जल निगम के अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए कि निर्माण कार्य में गुणवत्ता बनाई रखी जाए। साथ ही सोता बहादुरपुर में निर्माणाधीन शमशान घाट का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को शमशान घाट का निर्माण कार्य तेजी से पूरा करने की दिशा निर्देश दिए।