Farrukhabad (समाचार टाउन डेस्क)–
खबर जनपद फर्रुखाबाद से है जहां तीन दिन से लापता युवक का शव तालाब में तैरता मिला। युवक के शव मिलने की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं मृतक की पत्नी ने गांव की ही लोगों पर हत्याकर शव तालाब में फेकने का आरोप लगाया।
हाइलाइट्स–
–तीन दिन से लापता युवक का शव तालाब में तैरता मिला
–तीन दिन पहले काम की तलाश से घर से निकला था मृतक
–मौत की सूचना पर परिजनों में मचा कोहराम
–कादरीगेट थाना क्षेत्र के नारायनपुर का है मामला
क्या है पूरा मामला
जनपद फर्रुखाबाद के थाना कादरीगेट के नारायनपुर निवासी सागर जाटव तीन दिन पहले घर से काम की तलाश में निकले थे। इसके बाद से वह लापता हो गया था। परिजनों ने युवक के लापता होने की शिकायत थाने में दर्ज कराई थी। लेकिन उसका कुछ भी पता नहीं चला था। सोमवार को राहगीरों ने सागर का शव सूर्य मंदिर के पास तालाब में तैरता हुआ देखा तो मामले की जानकारी परिजनों को दी। मौत की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों ने शव मिलने की सूचना पुलिस को दी।
मृतक की पत्नी ने हत्या का आरोप
आपको बता दे कि मृतक की पत्नी सीमा ने गांव के ही चार लोगों पर हत्या कर शव तालाब में फेंकने का आरोप लगाया। इधर शव मिलने की सूचना पर सूचना सीओ सिटी ऐश्वर्या उपाध्याय व फतेहगढ़ कोतवाली प्रभारी सत्यप्रकाश व आईटीआई चौकी प्रभारी विशेष कुमार फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने जेसीबी की मदद से शव को तालाब से बाहर निकाला और शव का पंचनामा पर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।