Farrukhabad (समाचार टाउन डेस्क)-
खबर जनपद फर्रुखाबाद से है जहां देर रात बंद पड़े मकान को चोरों ने निशाना बनाया और मकान में रखें सोने चांदी के जेवर समेत कीमती सामान चुराकर ले गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की।
हाइलाइट्स-
-बंद पड़े मकान को चोरों ने बनाया निशाना
-लाखों के जेवर समेत कीमती सामान हुआ चोरी
-सूचना पर पहुंची पुलिस ने की जांच पड़ताल
-शमशाबाद थाना क्षेत्र के गांव खुढना खार का है मामला
क्या है पूरा मामला
रविवार की देर रात जनपद फर्रुखाबाद के शमशाबाद थाना क्षेत्र के गांव खुढना खार में एक बंद मकान को चोरों ने अपना निशाना बनाया। चोर मैन गेट पर लगे ताले को तोड़कर मकान में घुसे और मकान में रखें लाखों रुपए की कीमत की गहने समेत कीमती सामान चोरी करके ले गए। सुबह जब पड़ोसियों ने मैन गेट का ताला टूटा हुआ देखा तो मामले की जानकारी परिजनों को दी। मौके पर पहुंचे परिजनों ने चोरी होने की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की।
परिजनों ने दी जानकारी
आपको बता दें कि परिजनों ने जानकारी देते हुए बताया कि घर के मुखिया का निधन हो जाने के बाद उसका भतीजा घर की देखरेख करता था। बीती रात चोर घर में घुसकर तीन सोने की चेन, दो सोने की झुमकी, एक चांदी की करधनी, दो जोड़ी खडुआ, चांदी के एक जोड़ी चांदी की पायल ले उड़े। वहीं साथ में ही चोर घर में रखा हुआ कीमती सामान भी चोरी कर ले गए।