Farrukhabad (समाचार टाउन डेस्क)-
खबर जनपद फर्रुखाबाद से है जहां पहगाम में हुए हमले को लेकर अखिल भारतीय हिंदू महासभा में रोष व्याप्त है। अखिल भारतीय हिंदू महासभा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से 22 अप्रैल की घटना को लेकर बदले की मांग की है। आपको बता दें कि इस दौरान उन्होंने एक ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा।
हाइलाइट्स-
-अखिल भारतीय हिंदू महासभा ने की प्रधानमंत्री से मांग
-पहलगाम में हुए हमले को लेकर देश भर में रोष व्याप्त
-अखिल भारतीय हिंदू महासभा ने सौंपा तहसीलदार को ज्ञापन
-कायमगंज नगर के मैन चौराहे का है मामला
क्या है पूरा मामला
सोमवार को जनपद फर्रुखाबाद के कायमगंज नगर के जवाहरगंज सब्जी मंडी स्थित अखिल भारतीय हिंदू महासभा के कार्यालय में अखिल भारतीय हिंदू महासभा के पदाधिकारी ने एक संगोष्ठी का आयोजन किया। संगोष्ठी के आयोजन के बाद पदाधिकारी ने एक ज्ञापन तहसीलदार विक्रम सिंह चाहर को सौंपा। जिसमें उन्होंने कहा कि 22 अप्रैल को हुए जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हिंदू पर्यटकों पर हमले पर नाराजगी जाहिर की। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मांग कि देश भर में पहलगाम हमले को लेकर भारी रोष व्याप्त है। देश सिर्फ और सिर्फ बदला चाहता है। पाकिस्तान पर हमला कर गुलाम कश्मीर को आजाद कराया जाए और बलूचिस्तान लेमिनेशन आर्मी का समर्थन किया जाए। ताकि बलूचिस्तान भी पाकिस्तान से अलग हो सके।
इस दौरान मौजूद रहे
आपको बता दे कि इस दौरान अखिल भारतीय हिंदू महासभा के प्रदेश मंत्री प्रदीप सक्सेना, तहसील अध्यक्ष अनूप चौबे, सनी शर्मा, दिलीप कौशल, शिवमंगल कौशल, रिंकू कौशल, दिनेश बाथम, शानू सक्सेना, लखन कौशल, राम जी लाल व श्याम सुंदर कौशल समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।