Farrukhabad (समाचार टाउन डेस्क)–
खबर जनपद फर्रुखाबाद से है जहां घर से दवा लेने निकले दंपति ने फंदा लगाकर जान दे दी। दंपति की मौत की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
हाइलाइट्स–
–घर से दवा लेने के लिए निकले दंपति ने की आत्महत्या
–दंपति के आत्महत्या की सूचना पर परिजनों में मचा कोहराम
–पुलिस ने जांच पड़ताल कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
–अमृतपुर थाना क्षेत्र के गांव हरिहरपुर का है मामला
क्या है पूरा मामला
मंगलवार को जनपद फर्रुखाबाद के अमृतपुर थाना क्षेत्र के हरिहरपुर में एक आम के पेड़ पर ग्रमीणों ने दंपति के शव लटके हुए देखे। दंपति के शव लटके होने की सूचना पर इलाके में हड़कंप मच गया। भीड़ में से किसी ग्रामीण ने दंपति की पहचान थाना क्षेत्र के गांव लीलापुर निवासी अनिल सोलंकी के 24 वर्षीय पुत्र शशांक सोलंकी के रूप में वहीं महिला की पहचान शशांक की 22 वर्षीय पत्नी अंशु के रूप में की। ग्रामीणों ने मामले की जानकारी परिजनों को दी। दंपति की मौत की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों के द्वारा दंपति के आत्महत्या की सूचना पुलिस को दी गई। आपको बता दे की अमृतपुर थाना प्रभारी मोनू शाक्य फोर्स के साथ मौके पर पहुंची और मामले की सूचना उच्चाधिकारियों को दी। सूचना पर पहुंची फोरेंसिक टीम ने वीडियोग्राफी व फोटोग्राफी कर साक्ष्य एकत्रित किए। इधर पुलिस ने शवों का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजे।
परिजनों ने दी जानकारी
आपको बता दे कि परिजनों ने जानकारी देते हुए बताया कि शशांक की ताऊ की मौत हो जाने के पर वह दो दिन पहले ही घर वापस आया था। शशांक गाजियाबाद में नौकरी करता था। आज वह अपनी पत्नी के साथ घर से राजेपुर दवा लेने की बात कह कर निकाला था। आखिर ऐसा क्या हुआ कि दोनों ने आत्महत्या कर ली। इसकी जानकारी नहीं है।