Farrukhabad, Kaimganj:
– प्रतियोगिता में छात्र व छात्राओं ने किया प्रतिभाग
-विजेता छात्र व छात्राओं को किया गया सम्मानित
सीपीवीएन में अंतर सदन तैराकी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। प्रतियोगिता में छात्र व छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। विजेता छात्र व छात्राओं का सम्मान किया गया।
नगर के सीपीवीएन में अंतर सदन तैराकी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि कर्नल अमरजीत सिंह ने किया। प्रतियोगिता में 25 मीटर रिले, 50 मीटर फ्री स्टाइल, 25 व 50 मीटर बैकस्ट्रोक का आयोजन हुआ। जिसमें छात्र व छात्राओं में प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में पीस सदन प्रथम स्थान पर, होप सदन द्वितीय स्थान पर, चैरटी सदन तृतीय स्थाव पर व जॉय सदन चौथे स्थान पर रहा। विघालय के प्रबंधक सत्यप्रकाश अग्रवाल ने कहा कि छात्र को अपने मन, शरीर व दिमाग पर ध्यान देने को कहा। विघालय की निदेशिका डॉ मिथलेश अग्रवाल ने स्वस्थ शरीर में स्वस्थ शरीर का निवास होता है। विजेता छात्र व छात्राओं को मेडल पहनाकर सम्मान किया गया। इस दौरान विघालय के प्रधानाचार्य आरके बाजपेई, उप प्रधानाचार्य दीपक जैना, नीलम त्रिवेदी, एमआर ग्वाल, सऊद हसन, अजय सहानी, पल्लवी मिश्रा व एसके बाजपेई आदि शिक्षक मौजूद रहे।