Shahjahanpur (समाचार टाउन डेस्क)-
खबर जनपद शाहजहांपुर से है जहां शादी समारोह से लौट रहे बाइक सवार चार युवकों की कार से भिड़ंत हो गई। हादसे में 6 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि एक की हालत गंभीर बनी हुई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजे। वहीं मौत की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया।
हाइलाइट्स–
–कार व बाइक की हुई आमने सामने भिड़ंत
–हादसे में चार युवकों समेत 6 की दर्दनाक मौत
–पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजें
–मदनपुर थाना क्षेत्र के काबिलपुर गांव का है मामला
क्या है पूरा मामला
सोमवार की देर रात लगभग 11:00 बजे जनपद शाहजहांपुर के मदनपुर थाना क्षेत्र के गांव काबिलपुर के सामने बाइक व एक कार की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। आपको बता दी कि हादसा इतना भीषण था कि हादसे के बाद बाइक आग का गोला बन गई। वहीं कार बुरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे को देख आसपास ग्रामीण की भीड़ एकत्रित हो गई। ग्रामीणों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने बाइक सवार चार युवकों को अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं कार में बुरी तरीके से फंसे तीन घायलों को ग्रामीणों की मदद से बाहर निकाला और अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं आपको बता दे कि हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि चार लोगों की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं गंभीर रूप से घायल एक युवक को उच्च चिकित्सा के लिए बरेली रेफर कर दिया गया।
पुलिस ने दी जानकारी
आपको बता दे कि पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने जानकारी देते हुए बताया कि हादसे में जनपद बरेली के फरीदपुर थाना क्षेत्र के गांव करणपुर निवासी 40 वर्षीय सुधीर व 18 वर्षीय सोनू की मौके पर ही मौत हो गई। दोनों ईको कार में सवार थे। वहीं चारों बाइक सवार मृतक युवकों की पहचान तिलहर थाना क्षेत्र के नजरपुर कस्बे के रहने वाले 22 वर्षीय रवि, 20 वर्षीय आकाश, 19 वर्षीय दिनेश व 19 वर्षीय अभिषेक के रूप में हुई। उन्होंने बताया कि बाइक सभी चारों दोस्त शादी समारोह से लौटकर वापस अपने घर जा रहे थे।