Farrukhabad, Kaimganj:
दुकान बंद कर घर जा रहे युवक रहे युवक की बाइक अनियंत्रित होकर फिसल गई। जिसमें वह गंभीर रुप से घायल हो गया। परिजन एबुलेंश की मदद से सीएचसी लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टर ने किया मृत घोषित। मौत की सूचना पर परिवार में मचा कोहराम।
क्या है पूरा मामला
नगर से सटे गांव घसिया चिलौली निवासी अशोक कुमार गंगवार के 33 वर्षीय पुत्र अंकित कुमार गंगवार की कायमगंज कंपिल बाईपास मार्ग स्थित गमले की दुकान है। रविवार की देर शाम वह दुकान बंद करके घर वापस जा रहा था। तभी घसिया चिलौली मार्ग स्थित एक गेस्ट हाउस के पास बने स्पीड ब्रेकर के पास उसकी बाइक अनियंत्रित हो कर गिर गई। जिसमें वह गंभीर घायल हो गया। राहगीरों ने अंकित को सड़क पर अचेत अवस्था में पड़ा देखा तो सूचना परिजनो को दी। मौके पर पहुंचे परिजन उसे गंभीर हालत में एंबुलेश की मदद से सीएचसी लेकर आए। जहां ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौत की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया। मां शिखा गंगावार का रो रो कर बुरा है।

मां ने बताया
अंकित गंगवार की मां शिखा गंगवार ने बताया कि शाम को उसकी अंकित की फोन पर बात हुई थी। अंकित ने कहा था कि गोलगप्पे खा रहा हूं जल्द ही घर पहुंच जाऊंगा। रोते हुए बोली मां जाने कहा चला गया मेरा बेटा। अगर समय रहते को कोई उसे अस्पताल ले आता तो शायद मरे बेटा बच जाता। अंकित की शादी नहीं हुई थी।
पिता ने बताया
पिता अशोक कुमार ने बताया कि उसके दो बेटे है। अंकित और अचिन गंगवार अंकित की हादस में मौत हो गई। जबकि छोटा बेटा अचिन गंगवार दिल्ली में रहकर प्राइवेट नौकरी करता है। अचिन को सूचना दे दी है वह भी आ रहा है। पिता ने जानकारी दी कि हो सकता है कि उसके बेटे को कोई अज्ञात वाहन से टक्कर मार गया। जिससे उसकी मौत हो गई।
मौके पर पहुंची पुलिस
अस्पताल की तरह से एक मेमौ कोतवाली भेजा गया। जिसकी सूचना पर कस्बा चौकी प्रभारी नागेन्द्र सिंह फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल की। कस्बा चौकी प्रभारी ने बताया कि रात होने के कारण शव का पंचनामा नहीं भरा गया। फिलाल शव को मौर्चरी में रखा दिया गया है।


