Farrukhabad (समाचार टाउन डेस्क)–
खबर जनपद फर्रुखाबाद से है जहां बारात से लौट रही कार हादसे का शिकार हो गई। आपको बता दे कि हादसे में आठ लोग घायल हो गए जिनमें से पास की हालत गंभीर बनी हुई है।
हाइलाइट्स–
–बारात से लौट रही कार हुई हादसे का शिकार
–हादसे में आठ लोग हुए घायल पांच की हालत गंभीर
–बाइक सवार के अचानक बीच में आ जाने से हुआ हादसा
–फर्रुखाबाद के कायमगंज अचरा रोड का है मामला
क्या है पूरा मामला
शुक्रवार को जनपद फर्रुखाबाद के कायमगंज अचरा मार्ग पर बारात से लौट रही कार बाइक सवार को बचाने के प्रयास में अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई हादसे को देख आसपास ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई। लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। इधर सूचना पर पहुंची एंबुलेंस ने ग्रामीणों की मदद से कर में फंसे लोगों को कार से बाहर निकाला और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया l वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की।
पांच की हालत गंभीर
आपको बता दे कि हादसे में राशिदाबाद बल्लभ निवासी कार चालक अनीश दीक्षित, लुधईया निवासी रिशिपाल, नगरिया निवासी राधेश्याम गंभीर रूप से घायल हो गए। जबकि बाइक सवार मेरापुर थाना क्षेत्र के नगला भोज निवासी पंकज संजय, बबलू और आचरिया निवासी शिवम घायल हो गए। सभी को सरकारी अस्पताल कायमगंज में भर्ती कराया गया। जहां अवनीश, पंकज, संजय, बबलू और शिवम को प्राथमिक इलाज के बाद गंभीर हालत में लोहिया अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। वहीं आपको बता दे कि परिजनों ने जानकारी देते हुए बताया कि अवनीश ने 15 दिन पहले ही नई कार खरीदी थी।