Farrukhabad (समाचार टाउन डेस्क)-
खबर जनपद फर्रुखाबाद से है जहां श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना ने क्षेत्राधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा। आपको बता दे कि ज्ञापन में उन्होंने कहा की जरूरत पड़ने पर करणी सेना का हर एक कार्यकर्ता देश के लिए लड़ने के लिए तैयार है।
हाइलाइट्स-
-श्री राजपूत करणी सेना ने मने महाराणा प्रताप की जयंती
-श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना ने सौंपा क्षेत्राधिकार को ज्ञापन
-श्री राजपूत करणी सेना का हर एक पदाधिकारी देश के लिए लड़ने को तैयार
-जनपद फर्रुखाबाद के अमृतपुर क्षेत्र का है मामला
क्या है पूरा मामला
शुक्रवार को जनपद फर्रुखाबाद के अमृतपुर थाना क्षेत्र स्थित पिथना तिराहे पर श्री राजपूत करणी सेना के द्वारा महाराणा प्रताप की 485 जयंती मनाई गई। आपको बता दे कि इस दौरान श्री राजपूत करणी सेना ने राष्ट्रपति को संबोधित एक ज्ञापन क्षेत्राधिकारी जब भारतीय सेवा पाकिस्तान के आतंकवाद का मुकाबला कर रही है तब अगर देश को जरूरत पड़े तो करनी सी सीमा पर लड़ने को तैयार है। जिला अध्यक्ष मंथन ठाकुर ने कहा कि जल्दी हर ब्लाक के एक दर्जन गांव में महापुरुषों के नाम के बोर्ड लगाए जाएंगे।
इस दौरान मौजूद रहे
आपको बता दें कि इस दौरान अमन सिंह राठौड़, पूर्व ब्लाक प्रमुख बलवीर सिंह, मेला श्री राम नगरिया संत समिति अध्यक्ष संत सत्य गिरी महाराज, जिला पंचायत सदस्य अजय कुमार चौहान, मुनिराज सिंह बजरंग दल जलालाबाद, कीर्ति वर्धन सिंह, अनुराग सिंह समेत अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।