Farrukhabad (समाचार टाउन डेस्क)–
खबर जनपद फर्रुखाबाद से है जहां युवक की हत्या के बाद गुस्साए परिजनों ने थाने का घेराव किया और जमकर पत्थरबाजी की। वहीं आपको बता दे कि भीड़ को खदेड़ने के लिए पुलिस ने लाठियां फटकारी. सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक समेत कई स्थानों का फोर्स मौके पर मौजूद।
हाइलाइट्स–
–युवक की हत्या के बाद परिजनों ने किया थाने का घेराव
–गुस्साए परिजनों ने थाने में जमकर की पत्थरबाजी
–भीड़ को हटाने के लिए पुलिस ने फटकारी लाठियां
–जनपद फर्रुखाबाद की थाना जहानगंज क्षेत्र का है मामला
क्या है पूरा मामला
8 मई को फर्रुखाबाद जनपद के जहानगंज थाना क्षेत्र के कोरीखेड़ा के पूर्व प्रधान के मक्का के खेत में क्षेत्र के गांव नगला चाहर निवासी अनिल राजपूत के 22 वर्षीय पुत्र शिवा राजपूत अचेत अवस्था में पड़ा मिला था। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने उसे फर्रुखाबाद के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया था। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था।
परिजनों ने किया थाने का घेराव
आपको बता दे कि शनिवार को गुस्सा आए परिजनों ने थाने का घेराव किया और जमकर पत्थरबाजी की आपको बता दे कि थाना दिवस होने के कारण कई पुलिस कर्मी व लेखपाल पत्थरबाजी में घायल हो गए। इधर थाने के घेराव की सूचना पर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर संजय सिंह, क्षेत्राधिकार मोहम्मद राजेश द्विवेदी, थाना अध्यक्ष जहानगंज जितेंद्र पटेल व दो पीएसी की कंपनी मौके पर पहुंची। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने लाठियां फटकारी और किसी तरीके से भीड़ पर काबू पाया।
परिजनों ने लगाए आरोप
आपको बता दी कि मृतक शिवा राजपूत के परिजनों ने आरोप लगाया कि गांव कोरीखेड़ा के कुछ युवकों ने प्रेम प्रसंग के चलते 7 मई को शिवा के साथ मारपीट की और मारपीट के बाद वह लापता हो गया। 8 मई को वह अचेत अवस्था में पूर्व प्रधान के खेत में मिला। वही गांव वालों का कहना है कि शिवा का बीते 1 वर्ष से एक युवती के साथ प्रेम प्रसंग था।