Farrukhabad (समाचार टाउन डेस्क)–
खबर जनपद फर्रुखाबाद से है जहां बैसाखी पूर्णिमा के अवसर पर गंगा स्नान करते समय मासूम समेत दो लोगों की डूब कर मौत हो गई। मौत की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया। परिजन बिना किसी कार्रवाई के शव लेकर घर चले गए।
हाइलाइट्स–
–गंगा में डूब कर मासूम समेत दो की मौत
–मौत की सूचना पर परिजनों में मचा कोहर
–बिना कार्रवाई करे परिजन शव लेकर घर चले गए
–फर्रुखाबाद की कादरी गेट क्षेत्र के पांचाल घाट का है मामला
क्या है पूरा मामला
सोमवार को बैसाखी पूर्णिमा के पर्व पर जनपद फर्रुखाबाद के थाना कादरी गेट क्षेत्र के पांचाल घाट पर अमेठी निवासी राजीव का 8 वर्षीय पुत्र आशिक गंगा स्नान करते समय डूब गया। वही कोतवाली फतेहगढ़ क्षेत्र के निवासी डी फार्मा का छात्र अभिषेक कटिहार अपने चार दोस्तों श्लोक, रानू, आकाश व रेणु के साथ गंगा स्नान करने के लिए पहुंचा था। आपको बता दे कि गंगा में स्नान करते मसये अभिषेक व अशका दोस्त श्लोक व आशिक गंगा के गहरे पानी में चले गए। चीख पुकार करने पर वहां मौजूद गोताखोरों ने श्लोक को तो बचा लिया। लेकिन अभिषेक व आशिक की गंदा में डूबने से मौत हो गई। आशिक के परिजन उसे लोहिया अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने दी जानकारी
आपको बता दे कि मासूम समेत एक युवक की डूबने की सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक संजय सिंह व क्षेत्र अधिकारी नगर ऐश्वर्या उपाध्याय मौके पर पहुंची जहां। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि परिजन बिना किसी कार्रवाई के शव लेकर चले गए।