Uannao (समाचार टाउन डेस्क)-
खबर जनपद उन्नाव से है जहां एक युवक ने अपनी दो मासूम बेटियों की व पत्नी की गला दबाकर निर्मम हत्या कर दी। हत्या करने के बाद युवक ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। दंपति समेत दो मासूम की मौत की सूचना पर इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजें।
हाइलाइट्स-
-युवक ने दो बेटियों व पत्नी की हत्या कर की खुदकुशी
-दंपति समेत दो मासूम की मौत की सूचना पर मचा हड़कंप
-पुलिस ने जांच पड़ताल कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
-अवैध संबंधों के चलते युवक ने की पत्नी व मासूम की हत्या
-उन्नाव थाना क्षेत्र के गांव साहब खेड़ा का है मामला
क्या है पूरा मामला
सोमवार की सुबह उन्नाव थाना क्षेत्र के साहबखेड़ा निवासी उमेश चंद के 35 वर्षीय पुत्र अमित ने अपनी 30 वर्षीय पत्नी गीता की गला दबाकर हत्या कर दी। वहीं उसने अपनी 6 वर्षीय पुत्री निधि व 10 वर्षीय पुत्री की तकिए से मुंह दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद अमित ने बरामदे में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। सुबह अमित का भाई जब भाई को बुलाने किसी काम से उसके घर आया उसने दरवाजा खटखटाया लेकिन अंदर से जवाब ना आने पर उसने खिड़की से झांक कर देखा तो भोच्चका रह गया। उसकी भाभी व दो भतीजियों के शव बेड पर पड़े थे। वहीं उसके भाई का शव बरामदे में रस्सी के सारे लटका हुआ था। दंपति समेत दो मासूमों की मौत की सूचना पर इलाके में हड़कंप मच गया। लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल की वहीं उन्होंने मामले की जानकारी उच्चाधिकारियों को दी। सूचना पर पहुंची फोरेंसिक विभाग की टीम ने फोटोग्राफी व वीडियो ग्राफी कर साक्ष्य एकत्रित किए।
पत्नी अवैध संबंधों के कारण की हत्या
आपको बता दे कि मृतक अमित के फोन से एक ऑडियो पुलिस को प्राप्त हुआ है। जिसमें वह अपनी साली को अपनी आत्मबीती बताता रहा है जिसमें वह कहता है प्लीज मुझे माफ कर देना दोनों बेटी मेरे कलेजे का टुकड़ा थी। उन दोनों से दूर नहीं रह सकता था। इसलिए दिल पर पत्थर रखकर उन्हें मार रहा हूं। मैं अपनी पत्नी से बहुत प्यार करता था। इसके बाद भी वह लगभग 1 महीने से दूसरे युवक के संपर्क में थी। जब से यह पता चला है अंदर अंदर से घुट रहा हूं। यही सोच कर पत्नी व मासूम बेटों की हत्या कर खुदकुशी करने जा रहा हूं।