Farrukhabad (समाचार टाउन डेस्क)–
खबर जनपद फर्रुखाबाद से है जहां संदिग्ध परिस्थितियों में तंबाकू गोदाम में आग लग गई। आपको बता दे कीf आग लगने की वजह से लाखों रुपए की कीमत का माल जलकर राख हो गया। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर पाया काबू।

हाइलाइट्स–
–संदिग्ध परिस्थितियों में तंबाकू की गोदाम में लगी आग
–लाखों रुपए की कीमत का माल जलकर हुआ राख
–फायर ब्रिगेड की टीम ने पाया आग पर काबू
–कायमगंज कोतवाली क्षेत्र के गांव गाड़ी का है मामला

क्या है पूरा मामला
जनपद फर्रुखाबाद के कायमगंज नगर के मोहल्ला लोहाई बाजार निवासी ऋषभ सेठ की नगर से सटे गांव गढ़ी में तंबाकू की गोदाम है। बुधवार की सुबह टहलने निकले ग्रामीणों ने तंबाकू की गोदाम से धुएं को निकलता हुए देखा तो मामले की जानकारी प्रतिष्ठान के मालिक को दी। सूचना पर पहुंचे गोदाम मालिक ऋषभ सेठ ने गोदाम का मैंन गेट खोला तो भौचक्का रह गया। गोदाम के अंदर राखी तंबाकू जल रही थी। वहां मौजूद लोगों ने आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड को दी। फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंचने से पहले लोगों ने समरसेबल चलकर आग बुझाने की कोशिश की। आपको बता दे कि सूचना के 5 मिनट बाद ही फायर ब्रिगेड की गाड़ी घटनास्थल पर पहुंच गई। जहां फायर ब्रिगेड की टीम ने ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया।
लाखों रुपए की कीमत का माल जलकर हुआ राख
आपको बता दे कि तंबाकू के गोदाम के मालिक ऋषभ सेठ ने जानकारी देते हुए बताया कि गोदाम के अंदर रखी तंबाकू की लकड़ी जिसे मैनार कहा जाता है। वह जल गई है। आग लगने के कारणों का पता नहीं लग पाया है। कितने का माल जला है। इसका आकलन अभी नहीं किया है। लेकिन उम्मीद है कि लाखों रुपए का माल जलकर राख हो गया है।

