Farrukhabad (समाचार टाउन डेस्क)–
खबर जनपद फर्रुखाबाद से है जहां जन समस्याओं को लेकर अखिल भारत हिंदू महासभा ने तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन। आपोक बता दे कि मांगी पूरी न होने पर अखिल भारत हिंदू महासभा ने दी आंदोलन की चेतावनी।
हाइलाइट्स–
–अखिल भारत हिंदू महासभा ने सौंपा तहसीलदार को ज्ञापन
–जनहित समस्याओं को लेकर अखिल भारत हिंदू महासभा ने सौंपा ज्ञापन
–मांगे पूरी न होने पर अखिल भारत हिंदू महासभा ने दी आंदोलन की चेतावनी
–जनपद फर्रुखाबाद की कायमगंज तहसील का है मामला
क्या है पूरा मामला
बुधवार को जनपद फर्रुखाबाद की कायमगंज तहसील में अखिल भारत हिंदू महासभा के एक दर्जन से अधिक पदाधिकारी पहुंचे। जहां उन्होंने मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन तहसीलदार विक्रम सिंह चाहर को सौंपा। आपको बता दे कि ज्ञापन में अखिल भारत हिंदू महासभा ने मांग की है कि तहसील कायमगंज में रोस्टर के आधार पर विद्युत आपूर्ति नहीं दी जाती है। कायमगंज तहसील क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति सिर्फ 13 से 14 घंटे ही दी जा रही है। भीषण गर्मी के कारण विद्युत के अभाव में जनजीवन अस्त व्यस्त है। तहसील क्षेत्र में विभिन्न ग्राम पंचायत में अमृत सरोवर योजना का रुपया तो निकल गया। लेकिन तालाबों पर किसी भी प्रकार का कार्य नहीं कराया गया। जिससे सरकारी रुपए का गवन निश्चित है ऐसे में जांचकर दोषी प्रधान व सेक्रेटरी व ब्लाक के कर्मचारियों के खिलाफ सत्य से सख्त कार्रवाई की जाए। नगर पालिका कायमगंज में सफाई की व्यवस्था बेहद खराब है। नगर की नालियां गंदगी से भजभजा जा रही है। नगर में फंगिंग मशीन का भी इस्तेमाल नहीं हो रहा है। वही नगर में ठंडे जल के लिए फ्रीजर लगाए गए थे। सभी फ्रीजर खराब पड़े हुए हैं।
इस दौरान मौजूद रहे
आपको बता दे कि इस दौरान अखिल भारत हिंदू महासभा के प्रदेश मंत्री प्रदीप सक्सेना, प्रदेश अध्यक्ष विमलेश मिश्रा, तहसील अध्यक्ष अनूप चौबे, नगर महामंत्री लखन कौशल, पप्पू गुप्ता, दिलीप कौशल, शिवमंगल कौशल, रिंकू कौशल, संजू, जय सक्सेना व पूर्व सभासद दिनेश बाथम समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।