Hardoi (समाचार टाउन डेस्क)–
खबर जनपद हरदोई से है जहां ऑटो व तेज रफ्तार डीसीएम की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। आपको बता दे कि हादसे में सात लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि हादसे में घायल दो लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
हाइलाइट्स–
–ऑटो व तेज रफ्तार डीसीएम की आमने-सामने हुई भिड़ंत
–हादसे में सात सवारियों की मौत, दो की हालत गंभीर घायल
–डीसीएम चालक मौके से फरार, पुलिस जांच में जुटी
–संडीला क्षेत्र के संडीला-बांगरमऊ हरदलमऊ मोड का है मामला
क्या है पूरा मामला
गुरुवार की सुबह लगभग 9:45 पर जनपद हरदोई के संडीला कोतवाली क्षेत्र के संडीला-बांगरमऊ रोड स्थित हरदलमऊ मोड के पास ऑटो व तेज रफ्तार डीसीएम की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए। ऑटो में बैठी सवारियां 8 से 10 फीट उछलकर दूर गिरी जाकर। जबकि कुछ सवारियां ऑटो में ही फंसी रह गई। हादसे को देख आसपास राहगीरों व ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई। लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को ग्रामीणों की मदद से ऑटो से बाहर निकाला और सभी घायलों को संडीला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर ने सात लोगों को मृत घोषित कर दिया। जबकि गंभीर रूप से घायल दो लोगों का इलाज अस्पताल में जारी है। वही आपको बता दे कि हादसे के बाद डीसीएम चालक मौके से फरार हो गया।
मृतकों की हुई पहचान
आपको बता दे कि हादसे में मृतकों की पहचान औरामऊ निवासी लालता के 35 वर्षीय पुत्र रंजीत जो की ऑटो चालक था। वहीं हादसे में बहदीन निवासी रामसिंह के 28 वर्षीय पुत्र अंकित, मल्हन खेड़ा निवासी नंदीलाल के 32 वर्षीय पुत्र अरविंद, कासिमपुर थाना क्षेत्र के धती नागडा निवासी रोहित की 24 वर्षीय पत्नी पिंकी उर्फ बिटान व उसके सात वर्षीय पुत्र जुगनू की इलाज के दौरान मौत हो गई। जनपद उन्नाव के बेहटा मुजावर निवासी सिराज की 24 वर्षीय पत्नी फूलजहां व कछौना थाना क्षेत्र के उनवा गांव निवासी जहूर के 40 वर्षीय पुत्र निसार के रूप में हुई।
पुलिस ने दी जानकारी
आपको बता दे कि पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने बताया कि गुरुवार की सुबह संडीला बांगरमऊ रोड पर ऑटो व तेज रफ्तार डीसीएम की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसे में सात लोगों की मौत हो गई। जबकि गंभीर रूप से घायल दो लोगों का इलाज अस्पताल में जारी है। वहीं उन्होंने बताया कि डीसीएम चालक मौके से फरार हो गया उसकी तलाश जारी है। सभी मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं।