Farrukhabad (समाचार टाउन डेस्क)–
खबर जनपद फर्रुखाबाद से है जहां युवक ने गोली मारकर आत्महत्या कर ली। मौत की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच। पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वहीं आपको बता दें कि दो साल पहले पत्नी बच्चों के साथ मायके गई थी।
हाइलाइट्स-
-युवक ने गोली मारकर की आत्महत्या
-पत्नी के मायके जाने से नाराज था युवक
-मौत की सूचना पर परिजनों में मचा कोहराम
-पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
-फर्रुखाबाद की पाला चौकी का है मामला
क्या है पूरा मामला
शुक्रवार की दोपहर जनपद फर्रुखाबाद के पल्ला चौकी के मोहल्ला पल्ला ताला पश्चिमी निवासी वासुदेव अग्निहोत्री के 40 वर्षीय पुत्र अनूप अग्निहोत्री ने घर के भीतर तमंचे से कनपटी पर गोली मारकर आत्महत्या कर ली। बेटे की मौत की सूचना पर मां रामादेवी का रो-रोकर बुरा हाल है। आत्महत्या की सूचना पर नगर क्षेत्र अधिकारी ऐश्वर्या उपाध्याय, शहर कोतवाली प्रभारी राजीव पांडे फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। जहां उन्होंने जांच पड़ताल कर मामले की जानकारी उच्चाधिकारियों को दी। सूचना पर पहुंची फोरेंसिक विभाग की टीम में वीडियोग्राफी व फोटोग्राफी कर साक्ष्य एकत्रित किए। पुलिस ने आत्महत्या में इस्तेमाल तमंचे को कब्जे में लिया। इधर पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
परिजनों ने दी जानकारी
आपको बता दे कि मृतक अनूप अग्निहोत्री के बड़े भाई बबलू उर्फ चंद्र मोहन अग्निहोत्री ने जानकारी देते हुए बताया कि उसके भाई की शादी 10 साल पहले जनपद नोएडा निवासी कुसुम से हुई थी। उनका कहना है कि उसके भाई की पत्नी पिछले 2 वर्षों से अपने बच्चों के साथ नोएडा अपने मायके रहती है। बीते होली के त्योहार पर अनूप अपनी अर्थी का सामान खुद खरीद कर घर लाया था। मृतक अनूप अग्निहोत्री फोटोग्राफर का काम करता था।