Farrukhabad (समाचार टाउन डेस्क)–
खबर जनपद फर्रुखाबाद से है जहां अपर पुलिस अधीक्षक ने व्यापारियों की समस्याओं को सुना। आपको बता दे कि बैठक में व्यापारियों की सुरक्षा व समस्याओं को लेकर चर्चा हुई।
हाइलाइट्स–
–अपर पुलिस अधीक्षक ने सुनी व्यापारियों की समस्याएं
–बैठक में व्यापारियों की सुरक्षा व समस्याओं को लेकर हुई चर्चा
–व्यापारियों ने की नगर में सीसीटीवी कैमरे लगाने की मांग
–जनपद फर्रुखाबाद के फतेहगढ़ स्थित पुलिस लाइन का है मामला
क्या है पूरा मामला
मंगलवार को जनपद फर्रुखाबाद के फतेहगढ़ स्थित पुलिस लाइन में अपर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर संजय सिंह ने व्यापार मंडल के प्रतिनिधियों के साथ मासिक बैठक का आयोजन किया। आपको बता दे कि बैठक में जिला भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष आदेश अग्निहोत्री ने मिलावटखोर दुकानदारों की फोटो सार्वजनिक करने की मांग की। वहीं साथ ही उन्होंने कायमगंज नगर में ई रिक्शा व्यवस्था को बदलने की मांग की। उन्होंने कहा कि नगर में सुबह 7:00 बजे से शाम 7:00 बजे तक भारी वाहनों के प्रवेश को रोका जाए। वहीं युवा अध्यक्ष संदेश अग्रवाल ने कोतवाली के बाहर और सेंट्रल बैंक किराए पर सीसीटीवी कैमरे लगवाने की मांग की। जिससे अपराधियों पर नजर रखी जा सके और व्यापारी अपने आप को सुरक्षित महसूस करें। वही अधीक्षक ने सुना और उनके समाधान का आश्वासन दिया।
बैठक में मौजूद रहे
आपको बता दे कि अपर पुलिस अधीक्षक के द्वारा ली गई बैठक में व्यापार मंडल मिश्रा गुट के जिला अध्यक्ष सदानंद शुक्ला, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजू गौतम, महामंत्री प्रबल माहेश्वरी, मंत्री अपर्ण अग्रवाल, नगर अध्यक्ष फतेहगढ़ संदीप सक्सेना और रविकांत गुप्ता समेत व्यापार मंडल के अन्य पदाधिकारी ने हिस्सा लिया।