Farrukhabad (समाचार टाउन डेस्क)–
खबर जनपद फर्रुखाबाद से है जहां हाई टेंशन तार की चपेट में आने से युवक की दर्दनाक मौत हो गई। युवक की मौत की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा पर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
हाइलाइट्स–
–हाई टेंशन तार की चपेट में आने से युवक की मौत
–पौधा लगाते समय हाई टेंशन तार से टकराया फावड़ा
–आज आनी थी मृतक की ममेरी बहन की बारात
–कायमगंज कोतवाली क्षेत्र के मंगलीपुर गांव का है मामला
क्या है पूरा मामला
शनिवार को सुबह जनपद फर्रुखाबाद के कायमगंज कोतवाली क्षेत्र के गांव मंगलीपुर निवासी राम प्रकाश राजपूत का 22 वर्षीय पुत्र पंकज खेत में पौधा लगाने के लिए गड्ढा खोद रहा था। इसी दौरान उसका फावड़ा खेत के ऊपर से गुजर रही हाई टेंशन की लाइन से टकरा गया। हाई टेंशन तार की चपेट में आने से वह अचेत होकर वहीं गिर पड़ा। आसपास खेतों में काम कर रहे हैं ग्रामीणों ने जब पंकज को अचेत अवस्था में देखा तो मामले की जानकारी परिजनों को दी। परिजन आनन-फानन में उसे गंभीर हालत में अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर अमित ने पंकज को मृत घोषित कर दिया। मौत की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया। ग्रामीणों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी सूचना पर पहुंचे हलका इंचार्ज सुरजीत सिंह फोर्स के साथ मौके पर और जांच पड़ताल कर शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
परिजनों ने दी जानकारी
परिजनों ने जानकारी देते हुए बताया कि मृतक पंकज आईटीआई का छात्र था। वह खेत में पौध लगाने के लिए गया था। हाई टेंशन लाइन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। मृतक पांच भाइयों व दो बहनों में सबसे छोटा है। वहीं मृतक की मां संसारवती का रो-रोकर बुरा हाल है। उन्होंने बताया कि मृतक के मामा देशराज की बेटी की बारात आज जानी थी। घर में शादी की तैयारी चल रही थी अचानक हुई मौत की वजह से घर में मातम छा गया।