Farrukhabad (समाचार टाउन डेस्क)–
खबर जनपद फर्रुखाबाद से है जहां नमामि गंगे व जलापूर्ति विभाग के विशेष सचिव ने गौशाला का औचक निरीक्षण किया। औचक निरीक्षण के दौरान सूखा भूसा मिलने पर नाराजगी जाहिर की और अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई।
हाइलाइट्स–
–नोडल अधिकारी ने किया गौशाला का औचक निरीक्षण
–औचक निरीक्षण के दौरान गौशाला में मिला सूखा भूसा
–विशेष सचिव ने जताई नाराजगी लगाई, अधिकारियों की फटकार
–दो दिवसीय दौरे पर आए नमामि गंगे व जल आपूर्ति के विशेष सचिव
–फर्रुखाबाद के कमालगंज क्षेत्र के देवरान स्थित गौशाला का है मामला
क्या है पूरा मामला
नमामि गंगे व जल आपूर्ति विभाग के विशेष सचिव डॉक्टर राजेश कुमार जनपद फर्रुखाबाद में दो दिवसीय दौरे पर आए। विशेष सचिव ने दौरे के दौरान कमालगंज क्षेत्र के गांव देवरान स्थित कान्हा गौशाला का औचक निरीक्षण किया। औचक निरीक्षण के दौरान विशेष सचिव को गौशाला में केवल सूखा भूसा मिला। जिस पर उन्होंने नाराज की जाहिर की और वहां मौजूद अधिकारियों, गौशाला प्रभारी व नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी को फटकार लगाते हुए कहा कि गौशाला में हरा चारा व दाना जल्द से जल्द उपलब्ध कराया जाए।
निर्माणधीन गंगापुर का किया निरीक्षण
आपको बता दे कि विशेष सचिव डॉक्टर राजेश कुमार ने निर्माणाधीन गंगा पुल का निरीक्षण किया। आपको बता दे कि विशेष सचिव ने पुल के एस्टीमेट की जांच की और निर्माण कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। वहीं उन्होंने फाइलों का गहन अवलोकन किया और साथ ही कहा कि पुल का निर्माण कार्य नवंबर 2025 तक पूरा होने की संभावना है।