Farrukhabad (समाचार टाउन डेस्क)–
खबर जनपद फर्रुखाबाद से है जहां निबंध मित्रों की नियुक्ति के विरोध में धरने पर बैठे वकीलों ने सांसद के आश्वासन के बाद हड़ताल को खत्म की। आपको बता दे कि वकील व बैनामा लेखक पिछले दस दिन से निबंध मित्रों की नियुक्ति के खिलाफ धरने पर बैठे थे।

हाइलाइट्स–
–संसद के आश्वासन के बाद वकीलों ने खत्म की हड़ताल
–निबंध मित्रों की नियुक्ति के खिलाफ धरने पर बैठे थे वकील
–लिखित आश्वासन के बाद कल से शुरू होगी बैनामा रजिस्ट्री
–जनपद फर्रुखाबाद की तहसील सदर का है मामला

क्या है पूरा मामला
निबंध मित्रों की नियुक्ति के खिलाफ पिछले 10 दिनों से जनपद की तहसीलों में धरने पर बैठे वकीलों व बैनामा लेखकों ने गुरुवार की शाम को सांसद मुकेश राजपूत के आश्वासन के बाद धरने को समाप्त किया। इस दौरान सांसद मुकेश राजपूत ने कहा कि सरकार वकीलों का अहित नहीं करेगी। सरकार की कोई भी योजना अधिवक्ताओं की आजीविका को प्रभावित नहीं करेगी। अधिवक्ता और बैनामा लेखकों को जैसे जागरुक बुद्धिजीवियों ने इस सरकार को बनाने में अहम भूमिका निभाई है। इसलिए सरकार उनका अहित नहीं कर सकती। उन्होंने स्पष्ट किया कि निबंध मित्र नामक किसी योजना को लागू करने का अभी तक निर्णय सरकार ने नहीं लिया है।
शुक्रवार से शुरू होगी बैनामा रजिस्ट्री
आपको बता दे की एआईजी पंजीयन राजेश कुमार सिंह द्वारा लिखित आश्वासन के बाद तहसील बार एसोसिएशन ने शुक्रवार से बैनामा रजिस्ट्री फिर से शुरू करने की घोषणा की। आपको बता दी कि शुक्रवार से सदर तहसील अमृतपुर तहसील व कायमगंज तहसील में बैनामा रजिस्ट्री का कार्य समान रूप से संचालित होगा।

