Kanpur ( समाचार टाउन डेस्क)-
खबर जनपद कानपुर से है जहां प्रधानमंत्री ने बटन दबाकर प्रदेश की 47600 करोड़ की 15 बड़ी परिणाम का लोकार्पण व शिलान्यास किया। आपको बता दे कि इस दौरान प्रधानमंत्री ने पाकिस्तान पर जमकर निशाना साधा।

हाइलाइट्स-
-प्रधानमंत्री ने 15 बड़ी परियोजनाओं का किया शिलान्यास
-बटन दबाकर 47600 करोड़ की परियोजनाओं का किया शिलान्यास
-प्रधानमंत्री ने जमकर साधा पाकिस्तान पर निशाना
-कानपुर के चंद्रशेखर आजाद कृषि विश्वविद्यालय का है मामला

क्या है पूरा मामला
शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कानपुर स्थित चंद्रशेखर आजाद कृषि विश्वविद्यालय से प्रदेश की 15 बड़ी परियोजनाओं का बटन दबाकर लोकार्पण व शिलान्यास किया। आपको बता दे कि इन 15 बड़ी परियोजनाओं की कुल लागत 47600 करोड़ है साथ ही उन्होंने कानपुर उत्तर प्रदेश में हो रहे विकास कार्यों के बारे में जनता को रूबरू कराया। इस दौरान प्रधानमंत्री ने अपने भाषण में कहा कि एक समय उत्तर प्रदेश की पहचान टूटी सड़कों से होती थी लेकिन वहां आज एक्सप्रेसवे बना रहे हैं। जहां रात में लोग निकलने से डरते थे आज वह बेहतर एक्सप्रेस वे पर निकल रही है।

पाकिस्तान पर जमकर साधा निशान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान पर निशाना साधते हुए कहा कि भारत हर आतंकी हमले का करारा जवाब देगा। उसे जवाब देने के लिए समय तरीका और जवाब देने की शर्तें हमारी सेना खुद तय करेगी। भारत अब एटमबम की गीदड़भभकी से नहीं डरेगा प्रधानमंत्री ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान दुनिया ने भारत के स्वदेशी हथियारों और मेक इन इंडिया की ताकत को देखा। भारतीय हथियारों ने और ब्रह्मोस मिसाइल ने दुश्मन के घर में घुसकर तबाही मचाई।

