Hardoi (समाचार टाउन डेस्क)–
खबर जनपद हरदोई से है जहां बारातियों से भरी कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई । हादसे में पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवो को पोस्टमार्टम के लिए भेजे।

हाइलाइट्स–
–अनियंत्रित होकर खाई में गिरी बारातियों से भरी कार
–हादसे में पांच की मौत छह लोग गंभीर रूप से घायल
–पांच की मौत की सूचना पर खुशियां हुई मातम में तब्दील
–पुलिस ने जांच पड़ताल कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
–हरदोई के मझिल थाना क्षेत्र के गांव भुप्पा पूर्वा मोड़ का है मामला

अनियंत्रित होकर खाई में गिरी कार
शुक्रवार की देर रात जनपद हरदोई के मझिला थाना क्षेत्र के गांव भुप्पा पूर्वा मोड़ के पास बारातियों से भरी अर्टिगा कार अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई। हादसे को देख आसपास राहगीरों व ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई। ग्रामीणों ने हादसे को सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से कार के शीशे तोड़ कार सवार 11 लोगों को बाहर निकाला और आनन फानन में एंबुलेंस की मदद से सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शाहाबाद में भर्ती कराया। जहां ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर ने पांच लोगों को मृत घोषित कर दिया। जबकि गंभीर रूप से घायल 6 लोगों को प्राथमिक इलाज के बाद उच्च चिकित्सा के लिए हायर सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया। हादसे की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया। इधर पुलिस ने शवों का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजे दिए।
पुलिस ने दी जानकारी
आपको बता दे कि क्षेत्राधिकार शाहाबाद अनुज मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि पाली थाना क्षेत्र के पटिया नीम निवासी नीरज की बारात मझिला थाना क्षेत्र के कुसमा गांव गई थी। बारात से लौटते वक्त कार अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई। हादसे में पांच बारातियों की मौत हो गई। जबकि 6 बाराती गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतकों की पहचान 22 वर्षीय जितेंद्र, 18 वर्षीय आकाश, चालीस वर्षीय जौहरी, 35 वर्षीय रामू व 6 वर्षीय सिद्धार्थ के रूप में हुई। सभी के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं।

