Farrukhabad (समाचार टाउन डेस्क)-
खबर जनपद फर्रुखाबाद से है जहां किशोरी की हत्या मामले में पुलिस ने आरोपी व उसकी मां को गिरफ्तार कर जेल भेजा। आपको बता दे की किशोरी परचून की दुकान से दाल लाने के समय गायब हुई थी।
हाइलाइट्स-
-किशोरी हत्या मामले में पुलिस ने आरोपी व मां को किया गिरफ्तार
-परचून की दुकान से दाल लेने गई थी किशोरी, हुई थी लापता
–2 दिन बाद किशोरी का शव मिला था भूसे में दबा
-जनपद फर्रुखाबाद के अमृतपुर थाना क्षेत्र का है मामला

क्या है पूरा मामला
जनपद फर्रुखाबाद के अमृतपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में परचून की दुकान से दाल लेने के लिए गई किशोरी अचानक लापता हो गई। परिजनों ने उसकी काफी खोजबीन की लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला तो परिजनों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। आपको बता दे कि किशोरी के गायब होने की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की थी। किशोरी का शव दो दिन बाद गांव के ही शिवशरण के घर में भूसे के ढेर में मिला था। जिसके बाद पुलिस अधीक्षक आरती सिंह क्षेत्राधिकार अजय वर्मा ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की थी। वहीं आपको बता दे की पुलिस ने पूछताछ के लिए गांव के ही युवक विजय को हिरासत में लिया था।
पूछताछ में आरोपी ने कबूला जुर्म
आपको बता दे कि पुलिस ने जब आरोपी से पूछताछ की तो आरोपी ने पूछताछ के दौरान बताया कि वह किशोरी को छेड़छाड़ की नीयत से पकड़ लिया था। लेकिन जब उसने विरोध किया तो उसकी हत्या कर दी। हत्या के बाद शव को छुपाने के लिए गड्ढा खोदा। उसे वहां दफनाने की कोशिश की थी। इस प्रयास में उसकी मां ने भी उसका सहयोग किया। पुलिस ने विजय व उसकी नीलम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

