Farrukhabad (समाचार टाउन डेस्क)-
खबर जनपद फर्रुखाबाद से है जहां संदिग्ध परिस्थितियों में महिला ने फांसी का फंदा लगाकर जान दे दी। मौत की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

हाइलाइट्स-
-संदिग्ध परिस्थितियों में महिला ने की आत्महत्या
-मौत की सूचना पर परिजनों में मचा कोहराम
-पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा
-कायमगंज कोतवाली क्षेत्र के गांव प्रेम नगर का है मामला

क्या है पूरा मामला
शनिवार की सुबह जनपद फर्रुखाबाद के कायमगंज कोतवाली क्षेत्र के गांव प्रेम नगर निवासी आनंद सक्सेना की 25 वर्षीय पत्नी रागिनी ने कमरे के अंदर फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मौत की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों के द्वारा आत्महत्या की सूचना कोतवाली पुलिस को दी गई। आत्महत्या की सूचना पर मंडी चौकी प्रभारी अवधेश कुमार फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल की। मंडी चौकी प्रभारी ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। बेटी की मौत की सूचना पर मौके पर पहुंचे मायके पक्ष के लोगों ने ससुरालीजनों पर गंभीर आरोप लगाए।
मायके पक्ष ने लगाए
आपको बता दे कि बेटी की मौत की सूचना पर कोतवाली क्षेत्र के गांव नरसिंहपुर निवासी मायके पक्ष के लोग बेटी के ससुराल प्रेम नगर पहुंचे। जहां उन्होंने रागिनी के पति आनंद पर मारपीट करने के आरोप लगाए। वहीं उन्होंने कहा कि शुक्रवार को आनंद ने रागिनी के साथ मारपीट की थी जिसके बाद ग्राम प्रधान ने दोनों पक्ष के बीच समझौता करा कर मायके पक्ष को वापस घर भेज दिया था। वहीं उन्होने बताया क मृतिका के दो बेटे है बड़ा बेटा 3 वर्ष का है जिसका नाम कान्हा है वहीं दूरसा बेटा 6 माह का है जिसका नाम गोलू है।

