Farrukhabad (समाचार टाउन डेस्क)-
खबर जनपद फर्रुखाबाद से है जहां दो सप्ताह पहले गायब हुए युवक का पुलिस पता नहीं लगा पाई। गुस्साए परिजनों ने पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और सड़क पर जाम लगा दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार्रवाई का भरोसा देकर जाम खुलवाया।

हाइलाइट्स-
-गायब हुए युवक का पता नहीं लगी पाई पुलिस
-दो सप्ताह पहले गायब हुआ था युवक
-गुस्साए परिजनों ने लगाया बाजार में जाम
-जनपद फर्रुखाबाद के याकूतगंज का है मामला

क्या है पूरा मामला
जनपद फर्रुखाबाद की फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र के याकूतगंज निवासी रमेश चंद्र का 35 वर्षीय पुत्र सुनील 19 मई को अचानक गायब हो गया। परिजनों के द्वारा युवक की गायब होने की सूचना कोतवाली पुलिस को दी गई। पुलिस ने परिजनों की तहरीर के आधार पर युवक की गुमशुदगी की दर्ज कर ली। युवक की गुमशुदगी की जांच याकूतगंज चौकी प्रभारी राहुल को दी गई। परिजनों का कहना है कि सुनील कबाडी की दुकान पर फेरी का कार्य करता था। सुनील ने कबाड़ा दुकान मालिक को एक कांटा बेचा था। जिसकी जानकारी जब कांटा मलिक को हुई तो उसने सुनील से कहा सुनील ने कबाड़ा दुकान पर कांटा बिक्री करने की बात कही इस बात को लेकर कबाड़ा मालिक मलिक और सुनील के बीच मारपीट हुई जिसके बाद से वह लापता हो गया।
गुस्साए परिजनों ने लगाया जाम
आपको बता दे कि पुलिस के सुस्त रवैया को लेकर लापता सुनील की पत्नी रेशमा, मां अर्चना देवी व पिता रमेश चंद्र दर्जनों महिलाओं व ग्रामीणों के साथ याकूतगंज बाजार में जाम लगा दिया। जाम लगने की सूचना पर फतेहगढ़ कोतवाली के अपराध निरीक्षक सुदेश कुमार फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। जहां उन्होंने कार्रवाई का आश्वासन देते हुए जाम को खुलवाया।

