Farrukhabad (समाचार टाउन डेस्क)–
खबर जनपद फर्रुखाबाद से है जहां दीवार बनाते समय अचानक राजमिस्त्री को करंट लग गया। करंट लगने से राजमिस्त्री की दर्दनाक मौत हो गई। मौत की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा पर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

हाइलाइट्स–
-दीवार बनाते समय राजमिस्त्री को लगा करंट
–करंट लगने से राजमिस्त्री की हुई दर्दनाक मौत
–मौत की सूचना पर परिजनों में मचा कोहराम
–पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा
–राजेपुर थाना क्षेत्र के गांव पट्टी जसूपुर का है मामला
क्या है पूरा मामला
रविवार की सुबह जनपद फर्रुखाबाद के राजेपुर थाना क्षेत्र के गांव पट्टी जसूपुर निवासी 26 वर्षीय राजमिस्त्री मोनू कुशवाहा अपने घर की दीवार का निर्माण कर रहा था। इसी दौरान घर के नजदीक से गुजर रही बिजली की केवल से राजमिस्त्री को करंट लग गया और वह अचेत होकर जमीन पर गिर पड़ा। परिजन घबरा गए और उसे आनन-फानन में लोहिया अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर उदय राज ने उसे को मृत घोषित कर दिया। मौत की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा पर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
परिजनों ने दी जानकारी
आपको बता दे कि परिजनों ने जानकारी देते हुए बताया कि दीवार का निर्माण करते समय मोनू को करंट लग गया। जिससे उसकी मौत हो गई। मृतक के पांच भाई बहन है जिसमें वह दूसरे नंबर का था। मृतक के एक 6 वर्षीय पुत्र अमित है। वहीं मौत की सूचना पर पत्नी रंजना और मां सुनीता देवी का रो-रो कर बुरा हाल है।

