Farrukhabad (समाचार टाउन डेस्क)–
खबर जनपद फर्रुखाबाद से है जहां 660 अग्निवीर जवान सेना में शामिल हुए। आपको बता दे कि ब्रिगेडियर मनीष जैन ने सभी अग्निवीरों को देश की सेवा की शपथ दिलाई।

हाइलाइट्स–
-660 अग्निवीर जवान हुए सेना में शामिल
–ब्रिगेडियर जैन ने दिलाई देश की सेवा की शपथ
–कठिन ट्रेनिंग के बाद शामिल हुए सेना में जवान
–फर्रुखाबाद के फतेहगढ़ परेड ग्राउंड का है मामला

660 जवान हुए सेना में शामिल
बुधवार को जनपद फर्रुखाबाद के फतेहगढ़ राजपूत रेजीमेंट के परेड ग्राउंड में 660 अग्निवीर जवानों ने पासिंग आउट परेड पास कर सेना में शामिल हुए। आपको बता दे कि 6 माह की कठिन ट्रेनिंग के बाद सभी अग्निवीर जवान देश की सेवा के लिए सेना में शामिल हुए। सेना में शामिल हुए सभी अग्निवीर सिखलाई बटालियन के हैं। पासिंग आउट परेड के बाद सभी अग्निवीर अगले 4 साल के लिए सेना में शामिल हुए। 2022 में केंद्र सरकार की ओर से युवाओं को सेना में शामिल होने के लिए अग्निवीर योजना लाई थी। इनमें से 25 फ़ीसदी युवाओं को सेना में रहकर देश की सेवा करने का मौका मिलेगा। अग्निवीरों की पासिंग आउट परेड को उनके माता-पिता, सेना के रिटायर्ड अधिकारियों व जनपद के प्रतिष्ठित व्यक्तियों ने देखा। वहीं पासिंग आउट परेड के बाद परेड ग्राउंड तालिया की गड़गड़ाहट से गूंज पड़ा।

सेना के ब्रिगेडियर ने दिलाई शपथ
आपको बता दे कि पासिंग आउट परेड के दौरान राजपूत रेजीमेंट के ब्रिगेडियर मनीष जैन ने गॉड आफ ऑनर का निरीक्षण किया। इसके बाद ब्रिगेडियर जैन ने अग्निवीरों को देश की सेवा की शपथ दिलाई। वही पासिंग आउट परेड के दौरान ब्रिगेडियर जैन ने सैनिकों को उनके कर्तव्यों का स्मरण कराया। उन्होंने कहा कि अग्निवीर देश की सुरक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।


