Farrukhabad (समाचार टाउन डेस्क)-
खबर जनपद फर्रुखाबाद से है जहां 507 अग्निवीरों ने देश पर सर्वत्र निछावर की शपथ ली। आपको बता दें कि पासिंग आउट परेड समारोह में अनुशासन, शौर्य व राष्ट्र प्रेम की झलक देखने को मिली। इस दौरान अग्निवीरों के माता-पिता अपने अपने बेटों को सेना में शामिल होते हुए देख फूले नहीं समाय।
हाइलाइट्स-
-507 अग्निवीरों ने ली देश की सेवा की शपथ
-पासिंग आउट परेड में दिखा देश भक्ति का जोश
-अग्निवीरों ने ली पद व गोपनीयता की शपथ
-फर्रुखाबाद स्थित राजपूत रेजीमेंट का मामला
507 अग्निवीर हुए सेना में शामिल
गुरुवार को जनपद फर्रुखाबाद के फतेहगढ़ स्थित राजपूत रेजीमेंट सेंटर के करिअप्पा मैदान में पासिंग आउट परेड समारोह का आयोजन किया गया। आपको बता दे कि 507 अग्निवीरों ने 31 सप्ताह की कठिन ट्रेनिंग के बाद सेना में शामिल। पासिंग आउट परेड के दौरान अग्निवीरों में देश भक्ति का जोश देखने को मिला। वहीं पासिंग आउट परेड समारोह में अनुशासन, शौर्य व राष्ट्रप्रेम की झलक देखने को मिली। बेटों को सेना में भर्ती होते देख अग्निवीरों के माता-पिता अपने आप को गौरवान्वित महसूस करते हुए दिखे। इस दौरान उन्होंने कहा कि हमें अपने बेटे पर गर्व है कि वह देश की सेवा और सुरक्षा के लिए जा रहा है। वहीं पासिंग आउट परेड की बाद अग्निवीर अपने-अपने माता-पिता व साथियों के साथ फोटो खिंचवाते हुए नजर आए।
दिलाई पद व गोपनीयता की शपथ
आपको बता दे कि ब्रिगेडियर माइकल डिसूजा ने पासिंग आउट परेड का निरीक्षण किया। ब्रिगेडियर ने अग्निवीरों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस दौरान अग्निवीर आशुतोष सिंह को ओवरऑल वेस्ट इन मेरिट के लिए सर्वश्रेष्ठ अग्निवीर का पद दिया गया।
Farrukhabad: 507 अग्निवीरों ने ली देश पर सर्वत्र निछावर की शपथ, फूले नहीं समाय परिजन

